नई टिहरी
जिला कांग्रेस कार्यालय में नव निर्वाचित जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के माननीय उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला की पहली प्रेस वार्ता ।
इस अवसर पर राकेश राणा जिलाध्यक्ष* ने कहा
“त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 संपन्न होने पर सभी सम्मानित मतदाताओं, चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी,कर्मचारियों, पुलिस बलों को हम धन्यवाद् देते है कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियां में भी ऐन केन प्रकार से चुनाव संपन्न करवा ही दिया।
कांग्रेस पार्टी के हर साथी का अंतर्मन से बहुत धन्यवाद् आभार कि उन्होंने भाजपा की तानाशाही और रिटर्निंग अधिकारियों पर जो जबरन विधिविरुद्ध दबाव बनाया हुआ था उसका कांग्रेस के साथियों ने हर मोर्चे पर जमकर मुकाबला किया, हम टिहरी गढ़वाल के सम्मानित प्रेस जिनमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल और सोशल मीडिया का भी धन्यवाद है, आपने हर खबर को समय से और निष्पक्षरूप से प्रचारित किया है”
*मान सिंह रौतेला ने कहा* ” मै कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व श्री करन माहरा जी, हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, सहित विशेष रूप से अपने जनपद के कांग्रेस साथियों जिनमें जिला कांग्रेस के मेरे अध्यक्ष राकेश राणा जी, माननीय विधायक विक्रम सिंह नेगी जी, प्रदेश प्रवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट जी, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला जी सहित जिला एवम् ब्लॉक कांग्रेस , महिला कांग्रेस और मेरे साथ लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए उन सभी साथियों का धन्यवाद् करता हूं, मुझे कांग्रेस पार्टी के हर नेता कार्यकर्ता ने हर संभव सपोर्ट किया पार्टी ने मेरा चयन सदस्य जिला में अधिकृत होने से लेकर उपाध्यक्ष तक में किया इसके लिए मै हमेशा अपनी कांग्रेस पार्टी का आभारी रहूंगा,जिला पंचायत क्षेत्र कफलोग के सम्मानित मतदाताओं का मै विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे सदस्य जिला पंचायत निर्वाचित किया है, मै अपने जिला पंचायत के उन माननीय सदस्यों का अंतर्मन से धन्यवाद् और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के उपाध्यक्ष के गरिमामय पद पर मुझे अपना प्रथम वरीयता का बहुमूल्य अधिमान देकर विजय बनाया है”
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में जनहित की अनेकों प्राथमिकताएं मेरे प्लान में है जिन्हें मैं अपने कार्यकाल के दौरान अपने सहयोगी साथियों के सहयोग से करूंगा, मुझे आप सभी से विकास के रचनात्मक कार्यों में सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा यही मै अपेक्षा करता हूँ ” ।
*शान्ति प्रसाद भट्ट /विजय गुंन सोला* एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा देने वालों के उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने में पसीने छूट गए, 9माह की देरी से विपरीत परिस्थितियां में यह चुनाव हुए है,आप सभी को विदित ही है कि कैसे कैसे यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है, इस चुनाव ने पूरे देश में उत्तराखंड की शांत वादियों में जोर जबरदस्ती, गोली बारी जैसी घटनाओं को जन्म दिया भाजपा और उसके नेताओं कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है, चुनाव में पदों के आरक्षण से लेकर मतगणना तक हर स्तर पर भाजपा ने चोरी चकारी वाले काम किए है, यह पहला चुनाव है जिसमें माननीय न्यायालयों में इतनी शिकायत पहुंची है और अभी भी पहुंच रही है, किंतु सत्ता में बैठे हुए लोग तानाशाह हो गए है, भाजपा के राज में जंगलराज जैसा काम हो रहा है , नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष सहित हमारे नेताओं के खिलाफ भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री धामी के छद्दम निर्देश पर जो मुकदमे दर्ज हुए है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है, यह डरपोक सरकार है जो मुकदमों से विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है ,किंतु सत्ता के गलियारों से जुल्मों सितम बढ़ेगा तो हर गली गांव में इंकलाब के नारे गूंजेंगे और इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योति प्रसाद भट्ट और आनंद सिंह बेलवाल ने कहा कि वर्तमान की तथाकथित डबल इंजन की सरकार तानाशाही में उतर गई है जनता समझ चुकी है और जल्दी ही मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दर्शनी रावत देवेंद्र नौटियाल कुलदीप सिंह पवार खुशीलाल जय सिंह रावत घनश्याम सिंह पवार संतोष कुमार वीरेंद्र दत्त मनीष पंत हिमांशु रावत आदि लोग मौजूद थे।