‘तुरंत बंद करो’! पेटीएम बैंक के इस काम पर आरबीआई ने रोक लगाई।
ताजा मामला प्रकाश में आया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेटीएम पेमेंट
बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक काम करने पर रोक लगा दी है , यह भी कहा जा रहा है कि इससे पेटीएम की कुछ सर्विस पर असर दिखने के आसार है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीटीएम
आईटी ऑडिट कराने को कहा है अब ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ही
आरबीआई द्वारा फिर से मंजूरी मिलने की बात कही गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने पेटीएम को निर्देश जारी किया है कि वह नए ग्राहकों को एक सर्विस के लिए नए ‘तत्काल रूप से जोड़ना बंद’ करे।
इसके पीछे की वजह भी यह बताई जा रही है।
पेटीएम पेमेंट बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कहा गया है कि वो अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहकों को जोड़ना तत्काल रूप बंद करे।
वही इस इस निर्देश के साथ केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वो अपने प्लेटफॉर्म के आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म को नियुक्त करे।
यह भी बताया गया है कि अब ऑडिट रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी मंजूरी।
वही केंद्रीय बैंक का इस मामले में कहना है कि बैंक के कामकाज की समीक्षा के तहत उसने कुछ निगरानी संबंधी चिंताओं को देखा, जिसके मध्यनजर उसने द्वारा यह फैसला लिया
गया है।
वही अब फिर से नए ग्राहकों को जोड़ने सम्बंधी मंजूरी देने का फैसला आगे आने वाली आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा रिपोर्ट के बाद मिलने वाली विशेष अनुमति पर पूरी तरह से निर्भर करेगा।
आपको यह भी बताते चले कि
रिजर्व बैंक द्वारा यह निर्देश बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट-1949 की धारा-35A के तहत उसे मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए Paytm पेमेंट बैंक को दिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है, जो देश भर में कार्यरत सभी तरह के बैंकों का नियमन करता है।