Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ास्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने किया विधिवत उदघाटन।

– गोविन्द रावत

सल्ट में खुला देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में चामुंडा अस्पताल काशीपुर के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत द्वारा रविवार को ग्राम जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने रिबन काटकर , पूजा अर्चना कर सेंटर विविघत उदघाटन किया।

देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से लोगों को वर्चुअल द्वारा स्वास्थ्य सुविघा का लाभ मिलेगा।

वहीं इस अवसर पर डाः यशपाल रावत ने लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिसमें लगभग 200 से अघिक ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमें स्वास्थ्य सुविघा के लिए रामनगर, रानीखेत जाना पड़ता था।

अब जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से स्वास्थ्य सुविघा काफी लाभ मिलेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत,पुष्कर बिष्ट, विक्रम बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, नरेन्द्र भण्डारी,परम कांडपाल,धर्मेंद्र रावत,केशव सिंह, जीवन सिंह रावत,इन्दर ,पुष्पेंद्र, श्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर एम्स ऋषिकेश ने भी तैयारियां की तेज । केन्द्र सरकार के निर्देश पर एम्स के अस्पताल परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन।

khabargangakinareki

विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक के इस रा०उ०मा० विद्यालय में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-गाँव में आवागमन के लिए पुल न होने से नदी पर अस्थाई लकड़ी की पुलिया बनाकर आवागमन करने को मजबूर है ग्रामीण।

khabargangakinareki

Leave a Comment