Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ास्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने किया विधिवत उदघाटन।

– गोविन्द रावत

सल्ट में खुला देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में चामुंडा अस्पताल काशीपुर के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत द्वारा रविवार को ग्राम जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने रिबन काटकर , पूजा अर्चना कर सेंटर विविघत उदघाटन किया।

देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से लोगों को वर्चुअल द्वारा स्वास्थ्य सुविघा का लाभ मिलेगा।

वहीं इस अवसर पर डाः यशपाल रावत ने लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिसमें लगभग 200 से अघिक ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमें स्वास्थ्य सुविघा के लिए रामनगर, रानीखेत जाना पड़ता था।

अब जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से स्वास्थ्य सुविघा काफी लाभ मिलेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत,पुष्कर बिष्ट, विक्रम बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, नरेन्द्र भण्डारी,परम कांडपाल,धर्मेंद्र रावत,केशव सिंह, जीवन सिंह रावत,इन्दर ,पुष्पेंद्र, श्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन का 43 वां वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से,

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-टिका भाजपा और कांग्रेस को कर रहे फीका,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है टिका प्रसाद मैखुरी ।

khabargangakinareki

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पैंशन बहाली पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। केवल सती

khabargangakinareki

Leave a Comment