Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ास्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने किया विधिवत उदघाटन।

– गोविन्द रावत

सल्ट में खुला देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में चामुंडा अस्पताल काशीपुर के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत द्वारा रविवार को ग्राम जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने रिबन काटकर , पूजा अर्चना कर सेंटर विविघत उदघाटन किया।

देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से लोगों को वर्चुअल द्वारा स्वास्थ्य सुविघा का लाभ मिलेगा।

वहीं इस अवसर पर डाः यशपाल रावत ने लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिसमें लगभग 200 से अघिक ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमें स्वास्थ्य सुविघा के लिए रामनगर, रानीखेत जाना पड़ता था।

अब जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर खुलने से स्वास्थ्य सुविघा काफी लाभ मिलेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ यशपाल रावत,पुष्कर बिष्ट, विक्रम बिष्ट, विक्रम सिंह रावत, नरेन्द्र भण्डारी,परम कांडपाल,धर्मेंद्र रावत,केशव सिंह, जीवन सिंह रावत,इन्दर ,पुष्पेंद्र, श्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

एम्स,ऋषिकेश व रोड ट्रांसपोर्ट विभाग की संयुक्त पहल पर प्रदेश के सभी 13 जिलों में फर्स्ट रिस्पांडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया आयोजित ,जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण में 50 – 50 लोगों के बैच को दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

Salt Alternative: नमक की कमी से हो सकती हैं ये समस्याएं – जानिए कैसे रखें अपने दिल का ख्याल

khabar1239

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न,जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे 20 फरियादी।

khabargangakinareki

Leave a Comment