Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीतालविशेष कवर

ब्रेकिंगः-अंतराष्ट्रीय स्टेडियम युवाओं के लिये वरदान साबित होगा। अभिनव कुमार।

स्थान । नैनीताल

अंतराष्ट्रीय स्टेडियम युवाओं के लिये वरदान साबित होगा। अभिनव कुमार।

रिपोर्ट ललित जोशी।

जनपद नैनीताल के दौरे में आये मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निरीक्षण किया।

इस दौरान खेल विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण के अपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अगले तीन से छः माह के भीतर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करते हुए खेल गतिविधियों का संचालन की रूपरेखा तैयार करने को कहा।
श्री कुमार ने कहा कि हल्द्वानी में यह स्टेडियम और स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स कुमाऊं भर के युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

श्री कुमार ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले।
श्री कुमार ने कहा स्टेडियम में स्विमिंग पुल, टेबल टेनिस, हॉकी, कृत्रिम रॉक क्लाइम्बिंग, जूडो, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो व 04 बैडमिंटन कोर्ट, 02 बास्केटबॉल, 02 वॉलीबॉल कोर्ट की व्यवस्था है।

कार्यदायी संस्था द्वारा स्टेडियम को हस्तगत करने के पश्चात भी अनुबन्ध के अनुसार 1 वर्ष तक अनुरक्षण किया जाएगा।

उन्होने खेल विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम के संचालन के लिए विद्युत संयोजन लेने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट,खेल निदेशक गिरधारी सिह रावत, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related posts

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु 22 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी अधिसूचना , नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 घोषित।

khabargangakinareki

अस्तल गांव में धनारी और बरसाली क्षेत्र के आराध्य कचड़ू देवता का वार्षिक मेला मनाया जा रहा है पारंपरिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ।

khabargangakinareki

अन्तराष्ट्रीय संस्था राॅयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री द्वारा किया जायेगा जनपद के बच्चों का मार्गदर्शन।

khabargangakinareki

Leave a Comment