Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-कड़ाके की ठंड के बीच नरेंद्र सिंह नेगी के गानों को सुनने पहुँची भारी भीड़।

कड़ाके की ठंड के बीच नरेंद्र सिंह नेगी के गानों को सुनने पहुँची भारी भीड़।

रिपोर्ट-सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

“बाड़ाहाट कु थोलु” उत्तरकाशी मेले में शनिवार की सांस्कृतिक शाम उत्तराखंड के प्रशिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही। नेगी दा के गीतों को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग उत्तरकाशी पहुँचे।भीड़ इस कदर थी कि भीड़ को काबू करने में पुलिस प्रशासन को खासा कसरत करनी पड़ी।
नेगी दा ने जैसे ही गाना शुरू किया पांडाल के अंदर सभी दर्शक उनके गीत सुनकर झूमते नजर आए।

भीड़ को काबू करने के लिए स्वयं नरेंद्र सिंह नेगी को मंच से सभी को धैर्य बनाये रखने की अपील करनी पड़ी।

दर्शक नेगी दा के गीतों को सुनने के लिए कार्यक्रम के अंत तक पांडाल में खड़े रहे पांडाल के चारो तरफ दर्शक ही दर्शक नजर आ रहे थे।

नरेंद्र सिंह नेगी ने हिमवंत देश होला, चकुली फंसे तितली फंसे तू क्यूं फंसे कागागीतों पर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए।

Related posts

राजनीतिक प्रत्याशा के बीच प्रधानमंत्री Modi Uttarakhand Investors Summit 2023 का उद्घाटन करेंगे

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-उत्तरकाशी पुलिस ने किया ₹ 5000 के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी।

khabargangakinareki

Vivo Y200 Pro 5G Price in India Rs 24999 launched 8gb ram 64mp camera

Leave a Comment