तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अचानक तेज बिजली की गर्जना के साथ भयंकर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई ।
जबकि मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था।
जिसके चलते सरोवर नगरी नैनीताल में मूसलाधार बारिश हुई साथ में कोहरा छाया हुआ है।
जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
कई बार प्रशासन को लोगों द्वारा सचेत किया गया कि नालियों के बन्द हो जाने से सारा बारिश का पानी सड़कों पर फैल रहा है।
आप लोग खुद देख सकते हैं नालियों के चोक हो जाने से बारिश का पानी ऐसे बह रहा है जैसे नदियां उफान पर आ गयी हो।
आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
किस तरह पानी सड़को पर बह कर ताल में जा रहा है।
लोगों को इस पानी पर चलने पर गिरने का भय भी सता रहा है।
कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने कई अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
जहां जहां बन्द नाली चोक हो रही हैं ।
उसको तुरंत खुलवाया जाये पर अभी तक तो अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेगी है।
खबर को देखने के बाद अधिकारी चेत गये तो बहुत बढ़िया वरना इसी तरह चलता रहेगा। जनता पानी में चलते रहेगी अधिकारी मस्त रहेंगे।
मूसलाधार बारिश के चलते बिधुत, पेयजल व्यवस्था भी बाधित हो गई है। बारिश के दौरान सड़कों पर पहाड़ो से मलुवा व पथरों का आने का भय बना हुआ है।कई घरों में बरसात का पानी घुस गया है। अलबत्ता जनपद नैनीताल से कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है।
नैनीताल से ललित जोशी की विशेष रिपोर्ट