Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीय

ब्रेकिंग:-चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन।

चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बड़कोट डायट सभागार में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग की समीक्षा करते हुए यमुनोत्री नेशनल हाइवे को यात्रा से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश एनएच को दिए।

यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित संचालन को लेकर सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने को कहा। जहां डेंजर जोन है उन्हें चिन्हित करे।
साथ ही जहां क्रेश बेरियर, पैराफिट साइनेज लगाएं जाने की आवश्यकता है वहां उक्त कार्य यात्रा से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था रानी कंट्रक्शन को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाय तथा सड़क के दाएं बाएं पड़े मलवा को हटाया जाय। राना गांव में प्रमुख मार्ग पर पड़े मलवा को भी तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा।
जिलाधिकारी ने रानी कंस्ट्रक्शन को छटांगा के पास रोड़ी भंडार को यात्रा चालू होने से पूर्व हटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए है कि सड़क मार्ग पर प्रयाप्त मात्रा में कूड़ेदान लगाएं जाय। डामटा से लेकर जानकी चट्टी एवं जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक पैदल मार्ग पर पर्याप्त सफाई कर्मी की तैनाती के साथ ही स्वच्छता को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि अमूमन देखा गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहन चालक पर्याप्त नींद नही लेने के कारण यात्रा करते है जिस कारण वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस हेतु जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जानकीचट्टी में तीर्थ यात्रियों का रूटीन चेकअप किया जाय। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी न हो सके।

यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सभी विभागों को 15 अप्रैल तक निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं साफलतापूर्वक संचालित की जा सकें।

Related posts

उत्तराखंड: शिक्षक रमेश बडोनी को फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

cradmin

कार्यक्रम परामर्शी समिति (पीएसी) की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-खटलगांव खेल मैदान त्रिस्तरीय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता में सल्ट विधायक महेश जीना ने किया शुभारंभ।

khabargangakinareki

Leave a Comment