Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीरुद्रप्रयाग

शराब तस्करी में संलिप्त 05 महिलाओं को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार* *प्रचलित यात्रा की आड़ में शराब तस्करी कर कम मेहनत के मोटा मुनाफा कमाने के इरादे से कर रहीं थी शराब तस्करी।

*थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी में संलिप्त 05 नेपाली महिलाओं को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*प्रचलित यात्रा की आड़ में शराब तस्करी कर कम मेहनत के मोटा मुनाफा कमाने के इरादे से कर रहीं थी शराब तस्करी, परन्तु रुद्रप्रयाग पुलिस ने तुरन्त कर दी गिरफ्तारी*

*जहां एक तरफ शराब तस्करों को पकड़ रही पुलिस तो गौरीकुण्ड में फिर से कुछ नेपालियों के डेरों से तकरीबन 100 लीटर छंग को पुलिस ने किया नष्ट*

जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की धर-पकड़ निरन्तर जारी है। यात्रा व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के साथ ही जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी चेकिंग व मुखबिर तन्त्र विकसित करते हुए यात्रा की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के दौरान थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने पांच अलग-अलग प्रकरणों में पांच नेपाली महिलाओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

महिला अभियुक्तगणों का विवरण
1️⃣ केस न0- 1
आशा सिंह, पत्नी राजू सिंह, निवासी ग्राम देहलेख, वार्ड नं0 5, जिला दहलेख, कर्णाली प्रदेश, नेपाल। हाल निवास- विजयनगर पुल पार, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
2️⃣ केस न0- 2
संध्या शाह, पत्नी राज बहादुर मल्ला, निवासी पांखा वार्ड नं. 10, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल निवासी सांई होटल गंगानगर, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
3️⃣ केस न0- 3
गंगा देवी, पत्नी वीर बहादुर, निवासी डोल्पा, जिला डोल्पा, नेपाल हाल निवासी सिल्ला, विजयनगर पुल पार
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
4️⃣ केस न0- 4
गौरा देवी, पत्नी रामप्रसाद, निवासी ग्राम कार्की वार्ड नं. 07 जिला कालीकोट, नेपाल हाल निवासी अमरापुरी, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
5️⃣ केस न0- 5
तारा देवी, पत्नी राजेश थापा, जिला कालीकोट, नेपाल निवासी अमरापुरी, सिल्ला बामणगांव, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की

*पुलिस टीम का विवरण*

1- अपर उपनिरीक्षक जावेद अली
2- अपर उपनिरीक्षक राकेश लाल
3- अपर उपनिरीक्षक योगेश कुमार शर्मा
4- मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार
5- आरक्षी मिन्टू सिंह

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा काल में अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 36 अभियोग पंजीकृत कर 43 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 960 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद शराब का अनुमानित मूल्य ₹ 5.8 लाख है।

वहीं दूसरी ओर गौरीकुण्ड में रह रहे नेपालियों के डेरे में गौरीकुण्ड पुलिस की छापेमारी निरन्तर जारी है। गौरी गांव जाने वाले मार्ग पर रह रहे नेपालियों के डेरे पर चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी में तकरीबन 100 लीटर छंग एवं छंग बनाने में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ को बरामद कर नष्ट करते हुए छंग बनाने वाले निम्न नेपाली मूल के व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए ₹2000 का जुर्माना वसूलते हुए सख्त हिदायत दी गयी है।
1- तूल बहादुर पुत्र गंग बहादुर निवासी नेपाल हाल गौरीकुण्ड
2- सुभाष मगर पुत्र ज्योति मगर, निवासी नेपाल हाल गौरीकुण्ड

अवैध शराब तस्करी एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

*सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।*

Related posts

ब्रेकिंग:-अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

khabargangakinareki

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखंड देवप्रयाग हिंडोलाखाल में लक्ष्य संस्था द्वारा संचालित तकनीकी संसाधन केंद्र में महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

khabargangakinareki

Leave a Comment