Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जहां डीएसबी परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा था वहीं बाहर से छात्र नेता विरोध कर लगा रहे थे गो बैक के नारे।

ब्रेकिंग न्यूज़।
नैनीताल।
जहां डीएसबी परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा था वही बाहर से छात्र नेता विरोध कर धन सिंह रावत गो बेक के नारे लगाते हुए दिखाई दिये।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्विद्यालय का जहां डीएसबी कॉलेज परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा है ।
वही छात्र संघ चुनाव समय से न होने से रूष्ट छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वापस जाओ गो बैक के नारे लगाए।
वहीं बताया गया है कि कई छात्र नेताओं का यह भी कहना है छात्र छात्राएं बिल्कुल अंधेरे में पेपर देने को विवश हो रहे।

वही कुमाऊँ विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा एक दिन के दीक्षांत समारोह में हजारों की विधुत लाइट लगाकर जाने क्या दिखाना चाहते हैं।

वहीं बताया गया है कि इसी दौरान दीक्षांत समारोह दिन में किया गया। यह बेफालतू का खर्चा किसलिए किया गया ।यह छात्र नेताओं के गले नही उत्तर रहा।

फिलहाल सभी छात्र नेताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर वाहन में बैठाकर अंयत्र ले जाया गया।

Related posts

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने Ayodhya में राज्य अतिथि गृह की योजना को मंजूरी दी, Uttar Pradesh सरकार से भूमि आवंटन का अनुरोध किया।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में यूरोडायनामिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न देशभर के यूरोलॉजिस्टों ने किया सम्मेलन में प्रतिभाग।

khabargangakinareki

Nainital में सख्त नियम लागू: रात 10 बजे के बाद कोई संगीत नहीं, New Year और Christmas समारोह की जांच की जा रही है।

khabargangakinareki

Leave a Comment