Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नशामुक्त अभियान के अंतर्गत अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई, 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार।

नशामुक्त अभियान के अंतर्गत अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई*
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार*
*SP उत्तरकाशी द्वारा टीम को दिया गया 2500 रु0 का पुरस्कार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में दिनांक 16 दिसम्बर 2024 से अवैध नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी एवं एसओजी की टीम को सक्रिय रहकर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये पुरोला मोरी रोड़ पर ग्राम छाड़ा जाने वाले मार्ग के पास से खन्यासणी मोरी निवासी एक युवक कपिल राणा को 1 किलो 248 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।* युवक द्वारा चरस को स्वयं तैयार कर मुनाफे के लिए वह चरस को देहरादून में बेचने की फिराक मे था ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*चरस बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी महोदया द्वारा टीम को 2500 रु0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* कपिल राणा पुत्र प्रहलाद राणा निवासी ग्राम खन्यासणी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष।

*बरामद माल-* 1 किलो 248 ग्राम चरस ( कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1- मोहन कठैत- थानाध्यक्ष पुरोला
2- उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
3- हे0कानि0 अब्बल सिंह
4- हे0कानि0 प्रवीन राणा
5- कानि0 मनोज सिंह
6- कानि0 सुनील जयाडा- एसओजी यमुना वैली

Related posts

माँ नयना देवी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा धूमधाम से।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-भारत निर्वाचन आयोग व्यय प्रेषक ने मीडिया प्रमाणन समिति का किया निरीक्षण

khabargangakinareki

“Uttarakhand: बर्फबारी से तापमान में गिरावट, Niti घाटी और Yamunotri में दृश्यमान बर्फ की सजगता।”

khabargangakinareki

Leave a Comment