Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-मुस्टिक सौड़ में आयोजित हरि महाराज के दुधगाडू मेले में उमड़े लोग।

मुस्टिक सौड़ में आयोजित हरि महाराज के दुधगाडू मेले में उमड़े लोग।

रिपोर्ट:- Subhash badoni /उत्तरकाशी.

भगवान हरि महाराज से की अपनी कुशलता की कामना ,बाड़ागड्डी क्षेत्र के आराध्य देव है हरिमहाराज , नाग देवता , शंकर देवता , खण्डद्वारी , हुणेश्वर , नाग बुद्ध , की डोली की विधिविधान से पूजा-अर्चना की और अपनी कुशलता की कामना की।

दुधगाडू मेले में शामिल हुए पाँच हजार से अधिक गांव के ग्रामीण , बाड़ागड्डी क्षेत्र के आराध्य श्री हरि महाराज के  दुधगाड़ू फुलाई मेले में स्थानीय लोगों ने देव डोलियों संग जमकर नृत्य किया। देवताओं के पश्वाओं ने दूध, दही व घी से स्नान किया।

– इस दौरान मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने अपने आराध्य देव हरिमहाराज के ढोल,  थात पर रांसो तांदी लगा कर देवी देवताओं के साथ नाचते हैं ।

बाडागड्डी क्षेत्र से यंहा पर गाँव गाँव से देवी देवता आते हैं  इस मेले में सीटी बजा कर देवी देवताओं को खुश किया जाता हैं  सभी देवी देवता दूध से स्नान किया जाता हैं ।

-हरिमहाराज के मंदिर प्रांगण में आयोजित दुधगाडू मेले में ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ रासों और तांदी नृत्य में जमकर झूमें  मेले में  ब्रह्मकमलों केदार पाती से देव डोलियों की पूजा-अर्चना की गई।

उसके बाद ब्रहम कमलऔर केदार पाती फेंक कर भक्तों को सुफल दिया जाता हैं यह मेला साल में एक बार ही मनाया जाता हैं ।

मेला प्रत्येक वर्ष पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है ।

वीओ –3 –मुख्य गाँव बाड़ागड्डी पट्टी के मुस्टिकसौड़, बोंगाड़ी, कुरोली, कंकराड़ी, थलन, मस्ताड़ी, मानपुर, किशनपुर, बोंगा, भेलुडा, कोटी, लदाड़ी और कन्सेण अठाली समेत कई गांवों के ग्रामीण अपने अराध्य देव के लिए दूध दही लेकर पहुंचे।

जहां पर जमा दूध से ग्रामीणों ने विधिविधान से देव डोलियों और हरिमहाराज पश्वा का दुग्धाभिषेक किया।

ग्रामीणों ने अपने आराध्य देव के दर्शन कर उनसे अपने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

 

Related posts

एम्स,ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के तत्वावधान में बृहस्पतिवार (26 दिसंबर ) से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश के जेरिएट्रिक विभाग और राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सिद्धा औषधीय किट प्रदान की गई।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालय शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा ली गयी चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक।

khabargangakinareki

Leave a Comment