Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

श्रीमद् भागवत महापुराण सुनने मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है :-राकेश राणा।

*श्रीमद् भागवत महापुराण सुनने मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है :-राकेश राणा*

प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली मध्य मुखमाल गांव में श्रीमती चित्र देवी एवं श्री संजीव सिंह जी द्वारा अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति हेतु आयोजित श्रीमद्भागवत कथा मैं जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से एक ही जन्म नहीं, बल्कि हमारे कई जन्मों के पापों का संहार हो जाता है।
इसके साथ ही जीव-जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर शांत व स्थिर होता है।

श्रीमदभागवत महापुराण का शाब्दिक अर्थ ही भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग है

ब्याष्पीठ पर विराजमान आचार्य शिवराम भट्ट ने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण के प्रथम स्कन्ध इसमें भक्तियोग और वैराग्य, द्वितीय स्कन्ध में ब्रह्माण्ड की उत्त्पत्ति एवं विराट् पुरुष का स्वरूप, तृतीय स्कन्ध में उद्धव द्वारा भगवान के बालचरित्र का वर्णन, चतुर्थ स्कन्ध में राजर्षि ध्रुव एवं पृथु आदि की कहानी, पंचम स्कन्ध में स्वर्ग, नरक, पाताल, समुद्र, पर्वत, नदी का वर्णन मिलता है ।

7 दिन की कथा सुनने से व्यक्ति को सृष्टि के रहस्यों और जीवन के चक्र को समझने में मदद मिलती है। सप्त ऋषि: प्राचीन काल में, 7 ऋषि (वशिष्ठ, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, अत्रि, भारद्वाज और वामदेव) वेदों का ज्ञान बांटते थे। 7 दिन की कथा इन 7 ऋषियों के 7 ज्ञान दिवसों का प्रतीक है।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमती रेखा सवाल डॉक्टर विजेंद्र सिंह असवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पवार प्रधान श्रीमती मीना देवी पंडित महेंद्र भट्ट ,रमेश भट्ट सोमेश भट्ट ,मानवेन्द्र राणा महानंद सिंह राणा संभु सिंह राणा ,रमेश राणा,कीर्ति सिंह राणा, महेंद्र सिंह राणा राजेन्द्र सिंह राणा,लोकेंद्र सिंह राणा भीम सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

OBC सर्वेक्षण पूरा होने के साथ ही Uttarakhand में नगर निगम चुनावों की तैयारी आगे बढ़ गई है; रिपोर्ट के आधार पर आरक्षित सीटें

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- एम्स ऋषिकेश यूरोलॉजी विभाग एवं टेलिमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इंडिया उत्तराखंड स्टेट चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंग प्रत्यारोपण विषय पर दो दिवसीय सीएमई रविवार को हुई संपन्न।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को एम्स पहुंचकर चमोली हादसे में घायल लोगों का जाना हाल-चाल।

khabargangakinareki

Leave a Comment