Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

राजस्थान से घूमने आए पर्यटक, बच्ची के गुम हो जाने से हो गए थे परेशान, नैनीताल पुलिस के सीपीयू कर्मियों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लौटाई चेहरे की मुस्कान।

राजस्थान से घूमने आए पर्यटक, बच्ची के गुम हो जाने से हो गए थे परेशान, नैनीताल पुलिस के सीपीयू कर्मियों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लौटाई चेहरे की मुस्कान।

दिनांक 07.01.2025 को रिक्शा स्टैंड मल्लीताल में पुलिस तथा सीपीयू कर्मी कर्त्तव्यपालन में तैनात थे।

तभी एक व्यक्ति काफी घबराए हुए उनके पास आए और रुआंसी आवाज में बताया कि वह अपने परिवार संग राजस्थान कोटा से घूमने आए है, भोटिया मार्केट गुरुद्वारे के सामने हमारी 5 वर्षीय बच्ची हमसे बिछड़ गई जो अब नहीं मिल रही है।

मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत ड्यूटी में तैनात आरक्षी सुखदेव राणा कोतवाली मल्लीताल तथा सीपीयू कर्मी आरक्षी सुंदर सिंह, तथा आरक्षी ओसाद अहमद द्वारा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए डीसीआर को सूचित किया गया, तथा देर न करते हुए बच्ची की खोजबीन हेतु अलग अलग दिशाओं में निकल पड़े।
खोजबीन के दौरान पुलिस कर्मियों को एक बच्ची रोती बिलखती हुई मालरोड पर मिली जिसे रिक्शा स्टैंड मल्लीताल चौकी लाया गया।
पुलिस द्वारा बच्ची के पिता को चौकी बुलाकर बाद तस्दीक बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस/सीपीयू की त्वरित कार्यवाही से न सिर्फ एक परिवार को उनकी खोई हुई बच्ची मिली बल्कि एक अनहोनी को होने से पहले ही रोक लिया गया।

स्थानीय जनता व पर्यटकों सहित बच्ची के माता पिता द्वारा नैनीताल पुलिस की सराहना की गई।

Related posts

#OTTBreaking:- भारत ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर अब इस संबंध में चेतावनियां पेश कीं, क्या है यह चेतावनी देखे इस रिपोर्ट में।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-अगर आप भी बेचते है सिम कार्ड तो जान ले यह बात, अन्यथा लगेगा भारी जुर्माना।

khabargangakinareki

एम्स,ऋषिकेश व रोड ट्रांसपोर्ट विभाग की संयुक्त पहल पर प्रदेश के सभी 13 जिलों में फर्स्ट रिस्पांडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया आयोजित ,जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण में 50 – 50 लोगों के बैच को दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

Leave a Comment