Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

टिहरी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में किया एक वाहन सीज एवं चालक को किया गिरफ्तार एवं इस क्षेत्र के टैक्सी चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ ।

टिहरी पुलिस का ड्रंकन ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान।

टिहरी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में किया एक वाहन सीज चालक को किया गिरफ्तार एवं कुमाल्डा़ क्षेत्र टैक्सी चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ ।

दिनांक 08.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में एक्सीडेंट पर अंकुश लगाने हेतु ड्रंकन ड्राइव वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा* के निकट पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का सख्त पालन करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।

पुलिस चेकिंग के दौरान नशे मे वाहन चलाने वाले चालक उपेंद्र पुत्र जुपाल सिंह निवासी ग्राम मंज़यार थाना चंबा टिहरी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर वाहन संख्या UK09C0525 मारुति अर्टिका को सीज किया गया*।

⭕ एवं कुमाल्डा़ से dehradun एवं सत्यों जाने वाले सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों की मीटिंग का आयोजन किया गया।

⭕ मीटिंग में मौजूद वाहन चालकों को *सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु एवं माल वाहक वाहनों मे क्षमता से अधिक माल एवं सवारी ना ढोने हेतु सख्ती से निर्देशित किया गया*।

⭕ तथा यातायात के नियमों का पालन न करने की दशा में वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई चेकिंग के दौरान वैधता से अधिक सवारी में भी 02 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।

पुलिस टीम का विवरण:-
1. चौकी प्रभारी कुमाल्डा विनोद कुमार
2. उप नि. अनिल भट्ट
3. हे.का. अनिल
4. का030 भूपेन्द्र सिंह
5. का0 156 अंकुर ।

#UttarakhandPolice #teheigarhwal #ssptehri
#tehripolice #trefficrules

Related posts

ब्रेकिंग:-जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA), के तत्वाधान में एक दिवसीय आपदा संबंधी/ त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता कार्यक्रम ।

khabargangakinareki

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को ज्योर्तिमठ पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया। उन्होंने घटना स्थल का हवाई निरीक्षण भी किया।

khabargangakinareki

Tunnel हादसा : बचाव कार्य में सातवें दिन PMO के 5 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पहुंची

khabargangakinareki

Leave a Comment