Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर रविवार को जिला अर्थ संख्या कार्यालय विकास भवन नई टिहरी में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालानोबिस का जन्म दिवस मनाते हुए उन्हें याद किया गया।

“जनपद टिहरी गढ़वाल में मनाया गया 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस।”

19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर रविवार को जिला अर्थ संख्या कार्यालय विकास भवन नई टिहरी में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालानोबिस का जन्म दिवस मनाते हुए उन्हें याद किया गया।

इस मौके पर “75 Years of National Sample Survey” थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा ने बताया कि प्रो. महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कलकत्ता में हुआ।

वहीं उन्होंने 1912 में कलकत्ता के प्रेजिडेन्सी कालेज से भौतिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की तथा 1913 में गणित व भौतिक विज्ञान की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लन्दन गए। 1915 में वापस भारत वापस आकर उन्होंने प्रेजिडेन्सी कालेज कलकत्ता में अध्यापन कार्य किया। उनकी प्रसिद्धि महालनोबिस दूरी के कारण भी है जो उनके द्वारा सुझाई गई, एक सांख्यिकीय माप है। उनके द्वारा 17 दिसम्बर 1931 को कलकत्ता में भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना की गई।

भारत सरकार ने 1949 में उन्हें सांख्यिकीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। उनके द्वारा योजना आयोग के सदस्य के रूप में 1955 से 1967 तक उनके द्वारा कार्य किया गया। भारत सरकार द्वारा 1968 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

प्रो. महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में उनके जन्म दिवस 29 जून को वर्ष 2007 से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप मनाया जाता है।

अपर सांख्यकीय धारा सिंह ने प्रो. महालनोबिस के जीवन परिचय पर सूक्ष्म प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके द्वारा सांख्यिकीय माप एवं अन्य महान कार्य सांख्यिकीय के लिए किए गए।

इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय से वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह रावत, कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह, जी.आई.एस. एनालिस्ट हिमांशु सजवाण, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर चन्द्रशेखर, प्रदीप सिंह, उमा शंकर, अन्वेषक शीशपाल सिंह नेगी, अनुसेवक आशा लाल व ओमप्रकाश सकलानी तथा वाहन चालक ताहिर अहमद मौजूद रहे।

 

Related posts

यहां जल भराव की समस्या के समाधान के लिए इस नगर निगम द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सोसायटी वासियों द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम का किया गया सम्मान।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन।

khabargangakinareki

अजब-गजब:-देवता को दान की गयी भूमि को बेचने पर भड़के ग्रामीण, डीएम कार्यलय में किया धरना प्रदर्शन।

khabargangakinareki

Leave a Comment