Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिक

यहां कांग्रेस पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह कंडारी ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज।

*लंबगांव में कांग्रेस पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह कंडारी ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज*

*कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट और अनुशासित होकर चुनाव लड़ेगा तो जीत तय हैं राकेश राणा*

पंचायत चुनाव के मध्य नजर प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सिंह कंडारी ने लमगांव पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज चटोली

लमगांव स्थित ऐश्वर्या होटल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश थलवाल की अध्यक्षता में विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कंडारी ओर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में प्रभारी वीरेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पंचायत चुनाव में जुट जाना चाहिए,  इस समय जनता परिवर्तन चाहती है और भाजपा को उनकी जनविरोधी नीतियों का खामयाजा भुगतना पड़ेगा , उन्होने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से ऊब चुके हैं भाजपा ने पंचायती राज व्यवस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है और पंचायत को कमजोर किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने जनमानस को गुमराह करने का काम किया जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया और हर बार के साथ धोखा और छलावा किया बैठक में प्रताप नगर ब्लॉक की पांच जिला पंचायत क्षेत्र से संभावित प्रत्याशियों के नाम लिए गए जिसका पैनल बनाकर दो-तीन दिन में नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

बैठक में विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कंडारी जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा राकेश थलवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता धूम सिंह रामगढ़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत प्रवीण रावत जय सिंह रावत केदार लाल शाह पूर्व सभासद सौरव रावत पूर्व प्रधान राजेश रावत धीरेंद्र मेहर पूर्व प्रधान शिव सिंह पोखरियाल कुंदन राणा कंचन कुमार जसवीर कांद्याल श्रीमती अनीता देवी विजय देवी श्रीमती लक्ष्मी श्रीमती रुचि श्रीमती श्रीमती प्रियंका श्रीमती नेहा शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस की उपस्थिति है।

Related posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक की गई आहूत।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित सैनिक दीपावली मेले का जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने रिवन काटकर किया शुभारंभ।

khabargangakinareki

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक, डॉ. नितिन उपाध्याय ने नैनीताल क्लब में जिला मुख्यालय नैनीताल के पत्रकारों के साथ बैठक कर उत्तराखंड सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी ।

Leave a Comment