Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थल तक पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

स्थान।नैनीताल।
न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थल तक पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल हरीश कुमार गोयल के नेतृत्व में अर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के उददेश्य से जिला न्यायालय नैनीताल के समस्त न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा आवास से अपने कार्यस्थल तक पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है।
साथ ही बाहय न्यायालय हल्द्वानी व रामनगर व अन्य विभागों के द्वारा भी दिवस मनाया गया।

सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गूलयानी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 की थीम स्थायी विकास लक्ष्यों और उससे आगे के लिए स्थानीय युवा कार्य यह थीम स्थानीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका और सामाजिक विकास एवं शांति में उनके व्यापक योगदान पर प्रकाश डालती है। युवाओं को उनके समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें स्थायी विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है।
बताया कि अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी लोग पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर एक बेहतर राष्ट्र एवं भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल हरीश कुमार गोयल , न्यायाधीश सुधीर तोमर, अपर जिला न्यायाधीश नैनीताल कुलदीप शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल रवि प्रकाश, सिविल जज (सी०डि०) नैनीताल, हर्ष यादव, सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, बीनू गुलयानी, सिविल जज (जू०डि०) नैनीताल उर्वशी रावत, अपर सिविल जज (जू०डि०) नैनीताल स्नेहा नारंग व चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सोहन तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल हेमा शर्मा, शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा, समस्त कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

दीपावली त्योहार के दौरान उत्तरकाशी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-इलाज हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए उत्तरकाशी बस दुर्घटना के 14 घायलों में 5 यात्रियों की स्थिति गंभीर,ऐम्स दोपहर बुलेटिन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कन्धे से निकाला 6.6 किलो का टयूमर – 2 साल से थी सूजन, दर्द ज्यादा बढ़ने पर एम्स पहुंचा मरीज।

khabargangakinareki

Leave a Comment