एन.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा आज सोमवार को आॅल सेंट कावेंट स्कूल नई टिहरी में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें लगभग 442 छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में एन.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, खोज एवं बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा डैमो एवं अभ्यास कराया गया, जिसमे अध्यापक एवं विद्यार्थियों अनमोल, आयश, शोभित, कृशाली, अयांशी, यशस्वी, अपूर्वा अनुपमा, निहारिका, अंशिका, सरस्वती, आराध्या रतुड़ी, अन्वेशा नेगी, शीतल आदि के द्वारा अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट एन.डी.आर.एफ. अवनीश पुरोहित ने एन.डी.आर.एफ. के गठन एवं कार्य प्रणाली के बारे बताते हुए कहा कि ड्रॉल कमांडेंट, 15 वीं, एन.डी.आर.एफ. सुदेश कुमार के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 18.08.2025 से 02.09.2025 तक लगभग 15 स्थानो में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। एन.डी.आर.एफ. की टीम के द्वारा 02.09.25 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर एन.डी.आर.एफ. ओम प्रकाश ठाकुर, एन.डी.आर.एफ. की टीम एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी उपस्थित रहे।