स्थान। नैनीताल।
ओल्ड लंदन हाउस पुराने भवन में लगी देर रात भीषण आग। एक बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम। पुलिस की कार्य शैली पर उठाये सवाल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात नगर के मल्लीताल मोहन को चौराहे पर स्तिथ ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लगी गयी। जिसमें एक महिला बुजुर्ग की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया ।
लेकिन तब तक पूरा भवन जलकर खाक हो चुका था।आग इतनी भीषण थी कि भवन में रही रही बुजुर्ग महिला को भी नही बचाया जा सका।
हालांकि सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँच गयी थी लेकिन वाहन में पानी की कमी के चलते आग पर काबू नही पाया जा सका,और जब तक दूसरा टैंकर पहुँचता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
पूरा भवन ब्रिटिश कालीन था और लकड़ी से निर्मित था।
जिसके चलते भी आग पर काबू नही पाया जा सका हालांकि अग्निशमन एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमो ने अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो वही नैनीताल के लोग भी मानवता का परिचय देते हुए अंत तक आग बुझाने में लगे रहे।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल संस्थान, यूपीसीएल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्यों की कमान अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र और कोतवाल हेम चंद्र पंत ने संभाली।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर से अतिरिक्त अग्निशमन वाहन और टैंकर बुलाए गए। सेना और वायुसेना की मदद भी ली गई।
घटना के तुरंत बाद एडीएम,एसडीएम नवजीश सहित कुमाउं आईजी,विधायक सरिता आर्य,पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल,सभासद जितेंद्र पांडे,रमेश प्रसाद,अंकित चंद्रा, गजाला कमाल भी मौके पर डठे रहे।