Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी, टिहरी ने ओखला गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से की मुलाकात।‘‘ ‘‘डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव प्रतापनगर का किया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

‘‘जिलाधिकारी, टिहरी ने ओखला गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से की मुलाकात।‘‘

‘‘डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव प्रतापनगर का किया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को प्रतापनगर तहसील क्षेत्रांतर्गत ओखला गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ओखला गांव में आपदा क्षति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं का जल्द ही समाधान किये जाने का आश्वासन दिया।

वहीं उन्होंने अधिकारियों को आपदा से परिसंपत्तियों को हुई क्षति का शीघ्र आंकलन कर प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को, जिन्हें अन्यत्र शिफ्ट किया गया है, उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।

अवगत है कि जिला प्रशासन द्वारा 27 अगस्त को प्रतापनगर क्षेत्र के ग्राम ओखला में खतरे की जद में आए 09 आपदा प्रभावित परिवारों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाकर राहत सामग्री वितरित करवाई गई थी।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव प्रतापनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वार्डन कक्ष, स्टोर कक्ष, डाइनिंग हॉल, कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। वर्तमान में विद्यालय में 71 बालिकाएं अध्ययन कर रही हैं।

जिलाधिकारी ने बालिकाओं से पढ़ाई एवं भोजन व्यवस्था को लेकर बातचीत की तथा और अधिक मेहनत करने को कहा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा फर्नीचर, इनवटर, स्मार्ट टीवी, वाद्यय यंत्र आदि की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान करने की बात कही।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रतापनगर में राजा के महल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने महल को हैरिटेज के रूप में विकसित करने हेतु एसडीएम प्रतापनगर को खाता-खतौनी चैक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डीडीओ मो. असलम, एसडीएम प्रतापनगर मंजू राजपूत, एसडीएम कीर्तिनगर सौम्य गर्ब्याल, डीपीआरओ एम.एम.खान, बीडीओ श्रव्या गोयल, डीटीडीओ एस.एस. राणा, बीईओ प्रतापनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

यहाँ मीजल्स रूबेला की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ।

khabargangakinareki

उद्यान विभाग द्वारा पॉलीहाउस निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजखेत में कभी भी गिर सकता है विद्यालय भवन, डर के साये में पढ़ रहे नौनिहाल।

khabargangakinareki

Leave a Comment