Khabar Ganga Kinare Ki
Uncategorized

विधायक धनोल्टी और डीएम टिहरी ने नागणी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का किया स्थलीय निरीक्षण।

टिहरी गढ़वाल, 21 सितंबर 2025

“विधायक धनोल्टी और डीएम टिहरी ने नागणी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का किया स्थलीय निरीक्षण”

“भादी देवी व सोनी देवी को राहत चेक वितरित, ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं”

“इलाज, चारा और विस्थापन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश, पुल व मार्ग सुधार के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश”

आज रविवार को धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा प्रातः चम्बा ब्लॉक के नागणी क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम गेहना एवं कुंड की सड़कों तथा ग्राम सभा बनाली के आपदा प्रभावित घरों का जायजा लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने चार घरों के पुस्ता ढहने की जानकारी दी। इस पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा भादी देवी को राहत चेक दिया गया।

स्थानीय लोगों द्वारा गांव का रास्ता ढहने एवं पानी की समस्या से अवगत कराया। आपदा में सोनी देवी का घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर मौके पर ही उनके पुत्र को राहत चेक प्रदान किया गया।

साथ ही जिजली गांव की कौशल्या देवी के इलाज हेतु सीएमओ डॉ. श्याम विजय को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पशुओं के चारे की समस्या समाधान हेतु सीवीओ डॉ. डी.के. शर्मा को निर्देशित किया गया। वहीं विस्थापन हेतु भूमि चिन्हित करने के लिए पटवारी हेमंत भट्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने कानीघाट में पुल एवं मार्ग क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी दी, जिस पर त्वरित समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

मौके पर एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई टिहरी एवं चंबा के गणेश प्रसाद नौटियाल और शिव राम जगुरी, पटवारी हेमंत भट्ट, सहित स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

Related posts

उत्तराखंड: शिक्षक रमेश बडोनी को फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

cradmin

हरबंस कपूर: याद आता है वह जमाना, जब दिनभर अपना-अपना प्रचार करने के बाद एक ठिए पर पीते थे चाय 

cradmin

उत्तराखंड चुनाव 2022: चार मुद्दों पर 18 दिसंबर से शुरू होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन, इन विषयों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

cradmin

Leave a Comment