Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवर

डीएम टिहरी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु रा.प्रा.वि. रगड़ गांव में बांटी खेल एवं लेखन सामग्री।

डीएम टिहरी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु रा.प्रा.वि. रगड़ गांव में बांटी खेल एवं लेखन सामग्री”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज शुक्रवार को तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय रगड़ गांव पहुंची।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी पढ़ाई ओर भविष्य प्लान को लेकर जानकारी ली तथा अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने को कहा गया।

इसके साथ ही स्कूल के 26 बच्चों एवं आंगनबाड़ी के 8 बच्चों को लेखन सामग्री सेट (कॉपी, पेंसिल, रबर आदि) वितरित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

इस साथ ही जिलाधिकारी ने दीपावली के उपलक्ष्य में प्रधान रगड़ गांव मधु देवी को 70 परिवारों हेतु मिठाई के डिब्बे दिए तथा युवा कल्याण विभाग के माध्यम कैरम, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, फुटबॉल, लूडो आदि खेल सामग्री के दो दो सेट स्कूल के बच्चों एवं युवाओं हेतु उपलब्ध कराए गए, ताकि ग्राम पंचायत और स्कूल के बच्चे इनका उपयोग कर शारीरिक रूप से फिट रह सकें।

इस मौके पर राज्य मंत्री संजय नेगी, ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य भूत्सी सीता मनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीता देवी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम मंजू राजपूत, तहसीलदार वीरम सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ईई पेयजल निगम के.एन. सेमवाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

रिंग रोड और टूरिज्म रोड से चमकेगा टिहरी।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश के सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आईसीएसएसआर द्वारा वित्त पोषित अल्पकालिक अनुभवजन्य परियोजना के लिए एक प्रसार कार्यशाला का किया गया आयोजन।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी टिहरी ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र का किया निरीक्षण।

khabargangakinareki

Leave a Comment