शनिवार को आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उत्तराखंड रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में नक्शा प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
आयुक्त एवं सचिव द्वारा सभी जिलों की नक्शा प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट ली, साथ ही काम में आ रही दिक्कतों से अवगत कराने को कहा गया।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी हाई रेजोल्यूशन पिक्स दे और IEC activity ( सूचना शिक्षा एवं संचार ) कार्ययोजना के अनुसार जानकारी से अवगत कराए।
जिला टिहरी गढ़वाल से अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह से अवगत कराया कि IEC की गतिविधियां चल रही है और Ground truthing अभी शुरू नहीं हुआ, साथ ही ड्रोन सर्वे हो गया, उसका डेटा मिलना बाकी है।
आयुक्त एवं सचिव ने टिहरी को टीम तैयार करके ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।
बैठक में टिहरी गढ़वाल जिले से अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे और एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
