कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। धीराज गर्ब्याल।
रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चंदेल।
स्थान ।नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल में भी ओमीक्रोन के खतरों को देखते हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने का महाअभियान की शुरूवात हो चुकी है।
मल्लीताल डीएसए मैदान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि जिस तरह से ओमीक्रोन संक्रमण का लगातार तेजी से फैलने की सम्भावना बनी हुई है उसके मद्देनजर पूरे जनपद में 357 बूथ बनाने गये हैं।
जिसके लिये प्रत्येक तहसीलों में रोस्टर जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि जनपद में बच्चों के टीकाकरण के लिए लगभग सात हजार का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा है कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है वे अपने-अपने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करना
सुनिश्चित करें।
श्री गर्ब्याल ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीक टीकाकरण सेन्टरों में आ कर अपने बच्चों को अवश्य टीका लगवायें व अपने आस-पास के बच्चों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ,ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाये।