Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंग:-क्षेत्र वासियों ने रोड नही तो बोट नही को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

क्षेत्र वासियों ने ठाना है रोड नही तो बोट नही को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चंदेल।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में स्नोभूय वार्ड सभासद पुष्कर बोरा,ने एक पत्र जिला निर्वाचन व जिला अधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर माँग की है रोड नही तो बोट नहीं
यहाँ बता दे सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल सिंह रावत व स्नोभूय वार्ड सभासद पुष्कर बोरा के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने अक्टूबर माह में हुई जल प्रलय आपदा के कारण आल्मा काटेज बिड़ला मार्ग पूरी तरह धराशायी हो गया।
जिसके चलते क्षेत्र वासियों ने अपने क्षेत्र से आंदोलन का बिगुल फुक
फूंक दिया है।
आज दर्जनों क्षेत्र वासियों ने रोड नही तो बोट नही , क्षेत्र वासियों ने ठाना है बोट देने नही जाना है।

यहां क्षेत्र वासियों का कहना है इस मार्ग को बनाने के लिए अभी अपने घर से इस लड़ाई को सड़कों पर उतारा है।
अगर शासन प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण कार्य शीघ्र नही किया गया तो आमरण अनशन , से लेकर किसी भी आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगें।
अभी तक मार्ग का निर्माण नही हुआ है। इस खबर को प्रमुखता से दो जनवरी को मीडिया के माध्यम से दर्शकों व पाठकों को भी अवगत कराया था।

खुशाल सिंह रावत ने कहा यहाँ कोई भी राजनीतिक दलों के जनप्रतिधियों ने इस मार्ग का निरीक्षण तक नही किया।
उन्होंने कहा अभी इस मार्ग से दो पहिया वाहन जा रहें ।
उनको भी अब इस मार्ग से जाने के लिए सोचना पड़ेगा।

अगर भविष्य में यह मार्ग निमार्ण जल्दी नहीं बना तो आवसीय परिवारो पर खतरा मंडरा सकता है।
कभी भी कोई बहुत बड़ी जनहानि का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

दो जनवरी को धरना प्रदर्शन करने वालों में बीरेंद्र बिष्ट, रमेश चन्द्र, चन्द्र प्रकाश, हरीश बिष्ट, पंकज, मदन बोरा,निर्मल तिवारी, चन्दन बोरा , गोपाल बोरा, गिरीश बिष्ट , समेत दर्जनों क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Related posts

डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को देव डोलियों के सानिध्य में जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित सात दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ

khabargangakinareki

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में  दिनांक 02 नवम्बर 2023 को *भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० किरेथ केमर* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम।

khabargangakinareki

अब जाम से मिलेगा लोगों को निजात; हली हरतपा मार्ग को अल्मोड़ा मार्ग से जोड़ दिया जाये तो आवाजाही में सुविधा होगी।

khabargangakinareki

Leave a Comment