Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंग:-आल्मा काटेज निवासी अजय नेगी को राष्ट्रपति विशिष्ट पदक से नवाजा जायेगा

आल्मा काटेज निवासी अजय नेगी को राष्ट्रपति विशिष्ट पदक से नवाजा जायेगा।

रिपोर्ट ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के आल्मा कॉटेज नम्बर 7 के निवासी गढ़वाल राइफल्स के ब्रिगेडियर अजय सिंह नेगी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति वशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए नामित किया गया है।
इससे पहले भी वह पदक ले चुके हैं अब यह दूसरी बार मिल रहा है।

8 फरवरी 1966 को ब्रिगेडियर अजय सिंह नेगी का जन्म भगवत सिंह नेगी के घर में हुआ।

उनके पिता राजकीय पोलटेक्निक में कार्यरत व माता शिक्षिका थी।
प्राइमरी पाठशाला ब्रेसाइड से कर
1982 में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया
डी एस बी परिसर से बीएससी किया ।
जब वह एमएससी कर रहे थे तो उनका चयन 1985 में सीडीएस परीक्षा के माध्यम से आईएमए के लिए हो गया।
स्कूल के दिनों से ही उनमें भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा थी।
वह एक अच्छे एनसीसी कैडेट थे और नेशनल कैडेट कोर में सीनियर अंडर ऑफिसर भी रहे ,वह एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं।
वर्तमान में वे दिल्ली में सेवारत हैं तथा उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको व उनके परिजनों को बहुत बहुत बधाई दी है ।

Related posts

हर्रावाला से लखनऊ के बीच चलेगी यह सुपरफास्ट ट्रेन, ब्लूप्रिंट है तैयार।#SuperfastTrain. ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस पर सरोवर नगरी में निकाला गया नगर कीर्तन।

khabargangakinareki

मुख्यमंत्री श्री धामी पहुँचे सरोवर नगरी। अधिकारियों की ली बैठक। दिये दिशा निर्देश।

khabargangakinareki

Leave a Comment