Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंग:-होनहार छात्र गौरव का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल होने पर खुशी जाहिर की।

होनहार छात्र गौरव का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल होने पर खुशी जाहिर की।

रिपोर्ट :- ललित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के छात्र गौरव नैनवाल ने सैनिक घोड़ाखाल स्कूल की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
गौरव ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई उमा लवली स्कूल मल्लीताल से की है।
वर्तमान में वे सनवाल स्कूल नैनीताल के कक्षा 9 के छात्र है।
गौरव के पिता व्यवसायी है व माता गृहणी है, गौरव ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता बड़े भाई तनुज नैनवाल और स्कूल के शिक्षकों की मेहनत को कारण बताया है।
गौरव की सफलता के लिए उमा लवली स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों के साथ ही सनवाल स्कूल नैनीताल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने बधाई दी और गौरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उक्त जानकारी नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता नीरज जोशी ने दी।उन्होंने बताया गौरव पढ़ाई में बहुत अच्छा है तथा जो भी कार्य करता है वह लगन से करता है ।
गौरव के उज्जवल भविष्य की जोशी परिवार व व्यापारियों ने कामना की है।

Related posts

ब्रेकिंग:-परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान ,5 वर्षीय नाबालिक को टिहरी पुलिस ने मिलवाया परिजनों ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-क्षेत्र वासियों ने रोड नही तो बोट नही को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

khabargangakinareki

चटक धूप का आनंद लेना है तो सरोवर नगरी चले आये

khabargangakinareki

Leave a Comment