Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:-अवैध नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस को मिली सफलता, एक किलो चरस के साथ 1 तस्कर गिरफ्त में।

अवैध नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस को मिली सफलता,
01 किलो चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।

एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/प्रयोग पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस ने एक किलोग्राम चरस के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल राजन सिंह व CO नरेंद्रनगर श्री रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण एवं S.H.O मुनिकीरेती श्री रितेश शाह के नेतृत्व में दिनांक 24.03.2022 की देर सांय थाना मुनिकीरेती पुलिस तथा S.O.G टिहरी गढ़वाल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 चरस तस्कर को मुनीकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मानंद मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए, अभियुक्त के कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।
अवैध चरस की कीमत लगभग ₹  1,00,000/-आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

डबल सिंह राणा पुत्र स्व0 दर्शन सिंह राणा
नि0 मेड, तहसील बालगंगा, थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम

1-Insp. रितेश शाह (SHO, मुनिकीरेती)
2-Insp.देवराज शर्मा(SOG प्रभारी)
3-Si लखपत बुटोला (SOG)
4-Si विकास शुक्ला (प्रभारी, चौकी भद्रकाली)
5-Hcp 34 योगेंद्र सिंह (SOG)
6-Cons. राकेश कुमार (SOG)
7-Cons. पंचम प्रकाश (थाना मुनिकीरेती)

Related posts

उत्तराखंड: शिक्षक रमेश बडोनी को फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

cradmin

ब्रेकिंग:कैबिनेट ने लगायी कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश के अस्थि रोग विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में देशभर से आए आर्थो विशेषज्ञों ने साझा किए विचार। आर्थोस्कोपी के माध्यम से कंधे के लिगामेंट की लाईव सर्जरी का भी प्रदर्शन।

khabargangakinareki

Leave a Comment