Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के विस्थापन को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण।

“डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के विस्थापन को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण।”

“जिलाधिकारी टिहरी पहुँचे पनेथ, आपदा प्रभावित क्षेत्र का लिया जायज़ा”

“डीएम टिहरी ने पनेथ में विस्थापन व्यवस्था का किया निरीक्षण”

“विस्थापन कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम टिहरी का स्थलीय निरीक्षण”

आज मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने विकासखंड थौलधार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पलास के पनेथ के विस्थापन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर, उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पनेथ गांव के विस्थापन को लेकर गांव के समीप ही चिन्हित की गई राजस्व भूमि का मौका मुआयना किया।

तहसीलदार मो. शदाब ने बताया कि ग्राम पनेथ के 21 परिवारों को विस्थापित किया जाना है, जिसमें से 6 परिवार अभी गांव में ही रह रहे हैं। इसके तहत प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा गांव को नई जगह पर विस्थापित किए जाने वाली जगह का समतलीकरण करने तथा बिजली, पानी एवं पैदल मार्ग की व्यवस्था करने की बात कही गई।

जिलाधिकारी ने गांव में रह रहे 6 परिवारों को प्राथमिकता पर विस्थापित करने तथा भूमि सुधार के तहत विस्थापित भूमि पर समतलीकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सुनारगांव-मसेथ मोटर मार्ग पर मसेथ गांव में आपदा से घरों को हो रहे खतरे का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को नियमानुसार घरों की सुरक्षात्मक दीवार लगवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर डीडीओ मो. असलम, अधिशासी अभियंता लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related posts

यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक की दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी। एम्स ऋषिकेश में उपलब्ध हैं पुरुष यौन स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः- ऐम्स में हुआ घुटने के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन ,ऑर्थोएम्स विभाग के चिकित्सकों ने निकाला 700 ग्राम का ट्यूमर।

khabargangakinareki

विजय संकल्प यात्रा को लेकर आयोजित हुई भाजपा मंडल चिन्यालीसौड़ की बैठक

khabargangakinareki

Leave a Comment