“थौलधार में संपन्न हुआ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम”
थौलधार विकास खंड की अलैरू पंचायत में ज़िला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम में 13 विभागों की कुल 21 मांगे /शिकायतें प्राप्त हुईं l कई का मौके पर निस्तारण किया गया l
मुख्यतः पेयजल, सड़क, बंदरों एवं अन्य जंगली जानवरों से नुकसान और शिक्षा से सम्बंधित शिकायतें रहीं l
ज़िला विकास अधिकारी द्वारा उद्यानी करण, अरोमेटिक खेती के प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु ग्राम प्रधान एवं विकासखंड के कार्मिकों को निर्देशित किया।
उक्त के अतिरिक्त गांव में आरसेटी के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिंगाल, मूंज घास से टोकरी, डस्टबिन, लैंप, डलिया आदि के चल रहे प्रशिक्षण का भी निरिक्षण किया गया। महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से अच्छी उपयोगी वस्तुएँ बनाई जा रही हैं l
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी स्नेह नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l
