Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंग:- बधाई मांगने वाला किन्नर शोशल मीडिया में छाया, बताया जा रहा शादी शुदा बच्चों वाला। पुलिस जुटी जांच में।

बधाई मांगने वाला किन्नर शोशल मीडिया में छाये हुआ है शादी शुदा बच्चों वाला। पुलिस जुटी जांच में।

रिपोर्ट ललित जोशी

नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास के क्षेत्रों में शादी-ब्याह, होली-दीवाली, नामकरण आदि पर बधाई के नाम पर मोटी रकम लेने वाले किन्नरों को लेकर एक चौकाने वाली बात सामने आ रही है।
यहाँ शोशल मीडिया की सुर्खियों में आये दिन रात यह बात निकल कर सामने आ रही है।

बता दें अभी हाल ही में पुलिस ने किन्नरों के मुखिया खलील और उसके साथियों को ठगी करने के आरोप में पकड़ लिया था ।
और ठगी के रुपये वापस लौटाने और भविष्य में दोबारा ठगी न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
यह मामला इन दिनों नगर में खासा सुर्खियों में है और किन्नरों को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं।
सूत्रों की मानें तो किन्नरों के गुरु खलील मामू असल मे किन्नर है ही नही ।
बल्कि एक सामान्य पुरुष है ।

इनकी बीवी और बेटियां काशीपुर में रहते है।
वही इनके साथ जो ढोलक बजाता है उसे मुस्लिम के नाम से पुकारा जाता है उसके आधा दर्जन से अधिक बच्चे है,इतने बच्चों के बाद भी मुस्लिम की बीवी कुछ साल पहले गर्भवती हो गयी थी और सीढ़ियों से गिर गयी थी ।

नैनीताल के कई लोगो से खलील ने अपनी बेटी की शादी के नाम पर मोटी रकम उधार ली ।
और वापस करने के नाम पर बद्दुआ देनी शुरू कर दी।
चूंकि लोगो मे ये भय है कि किन्नरों की बद्दुआ खाली नही जाती इसीलिए लोग खलील और उसके गिरोह के मुंह नही लगते और जब ये शादी ब्याह इत्यादि में मोटी रकम मांगते है तो लोग देने को मजबूर हो जाते है।

आपको बता दें कि खलील पिछले कई वर्षों से किन्नरों का गुरु बना हुआ है।
ये पहले अजीजन नाम के गुरु का शागिर्द हुआ करता था। अजीजन की मौत के बाद उसकी पदवी खलील को मिल गयी और तभी से खलील नैनीताल और आसपास के सभी क्षेत्रों में झूठा किन्नर बनकर पैसों की वसूली कर रहा है।

वही लोगो का कहना है कि अगर खलील और इसके गैंग की मेडिकल जांच हो तो एक बड़ा खुलासा सामने आ सकता है।

उधर इस मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सवाल यह भी उठता है कि क्या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है और अगर है तो इसपर अभी तक जांच क्यों नहीं हुई।
और कैसे गृह्स्थ जीवन यापन करने वाला किन्नरों का गुरू बन गया।
फिलहाल यह मामला सुर्खियों में है और मामले को लेकर नगर में तमाम प्रकार की चर्चाएं आजकल आग की भांति फैल रही है।चल रही हैं। अब भविष्य तय करेगा क्या होगा । वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है।

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹10150 करोड़ से अधिक के एमओयू।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जिला बार कार्यकारिणी को एक साल काम करने का और मिला मौका।

khabargangakinareki

भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर उत्तरकाशी पुलिस ने आमजन को किया जागरुक।

Leave a Comment