Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिक

ब्रेकिंगः-मानिला मन्दिर में श्रद्धालुओ में खाशा उत्साह।

मानिला मन्दिर में श्रद्धालुओ में खाशा उत्साह।

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मानिला में पौराणिक स्याल्दे बिखोती मेले के मौके पर कई लोगों ने शक्ति स्वरूपा मां तल्ला मानिला देवी के मंदिर में दर्शन कर पूजा की। इस मौके पर लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

दो वर्ष बाद लगे मेले में लोगों में खासी भीड़ रही है।
हर साल बैसाख के दो गते को पुरातन समय से ही तल्ला मानिला में स्याल्दे बिखोती मेला लगता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष से मेला नहीं लगा पाया ।

शुक्रवार को सुबह से ही तल्ला मानिला देवी मंदिर में दूरदराज से लोग मन्दिर पहुंचकर भक्तों ने पूजा पाठ कर मन्नतें मांगी, मन्दिर में पूरा दिन मंदिर मां के जयकारों से गुंजयमान रहा है।

मेले में लोक कलाकारों ने आंचलिक परिधानों में सजधज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी।

इसमें हुड़के की थाप के बीच झोड़ा गायन मुख्य आकर्षण रहा है। मेले में स्थानीय व्यापारियों सहित मैदानी इलाकों से पहुंचे व्यापारियों ने कई स्टॉल लगाये।

मेले में लगे स्टॉलों से महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की है।

इस मौके पर मन्दिर कमेटी अघ्यक्ष, एस ओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता मेले में शांति व्यवस्था के लिये प्रशासन, राजस्व पुलिस टीम और मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Related posts

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त का 138वाँ जन्मदिवस पंत पार्क मूर्ति के समीप धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सल्ट के कई में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग

khabargangakinareki

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय कोठियाडा* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment