Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचार

ब्रेकिंगः-सल्ट में बाघ ने एक महिला को उतारा मौत के घाट, वनविभाग मामले की जाँच में जुटा।

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत

सल्ट में बाघ ने एक महिला को उतारा मौत के घाट

सल्ट : कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मंदाल रेंज अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतारा।

बताता जा रहा हे कि महिला शुक्रवार सुबह लकड़ी लेने जंगल गई थी, महिला जब वह वापस घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों में अफरा – तफरी का माहौल हो गया।

मगर देर रात तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला तो तभी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान महेश भारद्वाज को सूचना दी।

ग्राम प्रधान महेश भारद्वाज ने प्रशासन, पुलिस, वन विभाग को सूचना दी।

ग्रामीणों , प्रशासन, पुलिस, वन विभाग की मदद से महिला को शनिवार सुबह छह बजे दोबारा ढूंढना शुरू किया।

करीब छह घंटे के रेस्क्यू के बाद महिला मरचूला से करीब दो किमी दूर मरचूला से पौड़ी धूमाकोट रोड पर जंगल में परीदेवी का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ, इससे तलाश को पहुंचे ग्रामीण दहशत में आ गए।
मृतका का शव मरचूला धूमाकोट रोड पर क्षत विक्षत हालात में पड़ा मिला।

अंदेशा है कि घटना को बाघ अंजाम दिया था।
मृतका की पहचान अल्मोड़ा जिले सल्ट विकासखंड के झड़गांव निवासी 65 वर्षीय परी दवी पत्नी स्व. केशव दत्त बीते शुक्रवार को लकडिया लेने के लिए सीटीआर व कालागढ़ रेंज से सटे वन क्षेत्र की तरफ गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि परी देवी रोजाना जंगल से लकड़ी लेने जाती थी।

लकड़ी बेचकर अपना गुजारा करती थी तथा घर पर अकेली रहती थी।

बीते 1 मार्च को डेढ माह पहले झडगांव से लगे कूपी गांव में 59 वर्षीय गुडूडी देवी को बाघ ने मारा डाला ।

वहीं इस दूसरी घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।डीएफओ अल्मोड़ा महातिम सिंह यादव ने विभागीय टीम के साथ घटनास्थल का जायज़ा लिया।

वहीं डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व ने घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रकाश चन्द्र आर्य ने मृतका परी देवी के परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता की घोषणा की गयी।

वन विभाग ने मृतका परी देवी को किसने अपना शिकार बनाया है, गुलदार या बाघ ने वनविभाग ने इसके लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।

वही कालागढ़ टाइगर रिजर्व रेंज से लगे हुए क्षेत्र में महिला की मौत हुई है।

फिलहाल महिला पर बाघ के हमले आशंका लगाई जा रही है। भले बीते एक मार्च की घटना से वन विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन कर किया है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र गस्त कर रही है।

भले बीते 11 मार्च को एक बाघ को पिंजरे में कैद कर चिड़ियाघर नैनीताल भेजा गया मगर आदमखोर बाघ अभी तक कैद नहीं हो पाया।

ग्रामीणों व वन विभाग बाघ और गुलदार का संशय बरकरार है । सल्ट विघायक महेश जीना को घटना की जानकारी मिलते ही आनन- फानन में सल्ट विघायक महेश जीना घटना स्थल पर पहुंचे ।

वहां महेश जीना ने वन विभाग के कालागढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को बाघ या गुलदार को पकड़े के निर्देश दिए और ग्रामीणों की सुरक्षा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करने, क्षेत्र में लगातार गस्त करने निर्देश दिए हैं।

वही उन्होंने मृतका परी देवी के शोक व्यक्त किया।

इस मौके पर सल्ट विघायक महेश जीना, एसडीएम गौरव पाण्डे, डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रकाश चन्द्र आर्य, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व अनमोल इंटवाल, एसओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता, एसआई थाना सल्ट सुनील कुमार, अल्मोड़ा वन प्रभाग डिप्टी रेंजर हेम चन्द्र , राजस्व उप निरीक्षक सुभाष शाह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र भण्डारी, ग्राम प्रधान झडगांव महेश भारद्वाज , वन दरोगा कालागढ़ टाइगर रिजर्व मोहन चन्द्र भट्ट, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमित रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्दन सिंह , पूर्व सदस्य जिला पंचायत गोपाल राम वीणा , भाजपा नेता सूरज रावत, सुरेन्द्र बिष्ट पुलिस कांस्टेबल जबर सिंह, मौहम्मद मंसूर, नीतू, श्याम सिंह, अजीत सिंह, आदि पुलिस, वन, राजस्व प्रशासन कर्मी मौजूद थे।

Related posts

#OTTBreaking:- भारत ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर अब इस संबंध में चेतावनियां पेश कीं, क्या है यह चेतावनी देखे इस रिपोर्ट में।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-आर्य इंटर कॉलेज देघाट का वार्षिकोत्सव , मुख्य अतिथि सल्ट विधायक ने आर्य इंटर कॉलेज को 7 लाख रुपए देने की घोषणा की।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में केंद्रीय स्टेराइल आपूर्ति विभाग (सीएसएसडी) द्वारा आयोजित कार्यशाला में नर्सिंग ऑफिसर्स व तकनीशियनों को ऑपेरशन थिएटर में काम आने वाले उपकरणों को कीटाणुरहित करने की दी गयी तकनीकी जानकारी।

khabargangakinareki

Leave a Comment