Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकनैनीताल

माँ नयना देवी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा धूमधाम से।

स्थान नैनीताल।

माँ नयना देवी का 139 वां
स्थापना दिवस मनाया जायेगा धूमधाम से।

रिपोर्ट :- ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर का 139वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर को विद्युत मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया भी जाएगा ।
कोविड महामारी के चलते मंदिर का स्थापना दिवस पिछले 2 साल नहीं मनाया गया ।
जिसके चलते इस बार यह धूमधाम के साथ मनाया जाएगाl

ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि स्थापना दिवस 8 जून को ब्रह्ममुहूर्त से मां की पूजा अर्चना के साथकार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
सुबह आठ बजे से गणेश पूजन तथा दस बजे से श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ शुरू होगा।
नौ जून को ब्रह्ममुहूर्त में मां की पूजा अर्चना के बाद हवन,कन्या पूजन के तथा दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा होगा।
इस बार श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद के 30 हजार पैकेट तैयार किये जा रहे हैं।

रामायण पाठ का कार्यक्रम किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
भक्तों से अपील की गई है कि भड़काऊ वस्त्र पहनकर मंदिर में आने से परहेज करें।

Related posts

सीएम धामी ने किया गरुड़ में रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट…

cradmin

ब्रेकिंग:-रैकिंग में 22 वें स्थान पर चमका एम्स ऋषिकेश देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में पाया स्थान।

ब्रेकिंग:- श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन हो जाता है धन्य ।

khabargangakinareki

Leave a Comment