Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-घनसाली क्षेत्र में आरबीआई का अधिकारी बताकर,लाखो रुपयों की धोखाधड़ी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में।

युनाईटेड नेशन ऑफ डेवलेपमेन्ट नामक संस्था के मालिक लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल को ग्रामीण क्षेत्र में डेवलपमेन्ट करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के झांसा देकर 27,28,500/- रुपयो की ठगी करने वाले शातिर नाईजीरियन अभियुक्तो को जनपद की टिहरी पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार।
दिनांक 10.11.2021 को  लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल द्वारा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल पर तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा भिन्न- भिन्न नम्बरो से अपने आप को RBI का अधिकारी बताया तथा वादी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल की युनाईटेड नेशन ऑफ डेवलेपमेन्ट नामक संस्था को ग्रामीण क्षेत्र में डेवलपमेन्ट करने हेतु आर्थिक सहायता 150000 डॉलर की सहायता उपलब्ध कराने के झांसे में लेकर उक्त डॉलर को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने तथा आपके खाते को इनकम टैक्स से छूट दिलाने के नाम पर अलग – अलग खातो में दिनांक 26.10.2021 से 30.10.2021 तक कुल 27,28500/- रुपये धोखाधड़ी से स्थानान्तरित करा लिये है ।
मुकदमा उपरोक्त की गंभीरता के दृष्टिगत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल  नवनीत सिंह भुल्लर के आदेशा पर एवं श् अपर पुलिस अधीक्षक  विजेन्द्र दत्त डोभाल के दिशा- निर्देशन, एवं क्षेत्राधिकारी सदर  सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस , साईबर शाखा जनपद टि0ग0 , सीआईयू टि0ग0 की संयुक्त टीम का गठन करते हुए आमजनमानस के साथ बढ़ती हुई धोखाधड़ी की घटनाओ का खुलासा करने तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया।

इसी क्रम में गठित उपरोक्त टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बरो तथा घटना में प्रयोग हुए बैंक खातो एवं धोखाधड़ी से सम्बन्धित धनराशि की एटीएम निकासी सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दिनांक 22.09.2022 को नाईजीरियन अभियुक्त IRIBHOGE JEROME VICTOR उम्र 42 वर्ष व साथी महिला L YANG PIKHUMLA CHANG उम्र 35 वर्ष निवासी D/O नमांग लेंम्बा हाल निवासी R/o म0न0 बी/092 ओमिक्रॉन गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 स्थायी पता – चुमुकेटिमा दीमापुर नागालैण्ड को ऑमिक्रॉन सिटी ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व अन्य कुल 12 अदद मोबाईल व 35 अदद एटीएम व 74,500/- रुपये नगद व धोखाधड़ी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद किये गये।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्तो से बरामद एटीएम और मोबाईलो से अन्य बैंक खातो की जानकारी कर धनराशि की बरामदगी एवं अभियुक्तो के साथियो की गिरफ्तारी किया जायेगा।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम एव पता अभियुक्तः-
IRIBHOGE JEROME VICTOR उम्र 42 वर्ष निवासी बेनिन सिटी नाईजीरिया व साथी महिला L YANG PIKHUMLA CHANG उम्र 35 वर्ष निवासी D/O नमांग लेंम्बा R/o म0न0 बी/092 ओमिक्रॉन गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 स्थायी पता – चुमुकेटिमा दीमापुर नागालैण्ड को ऑमिक्रॉन सिटी ग्रेटर नोयडा उ0प्र0अभियुक्त हाल निवासी C/O नमांग लेंम्बा म0न0 बी/092 ओमिक्रॉन गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 स्थायी पता – चुमुकेटिमा दीमापुर नागालैण्ड
बरामदगीः-
1. विभिन्न खातो के 35 एटीएम
2. विभिन्न कम्पनियो के 12 मोबाईल फोन
3. 01 कार स्वीफ्ट VDI
4. 74,500/- रुपये नगद बरामद
5. अभियुक्त के युको बैंक खाता संख्या- 23630110018774 में धनराशि 5,22,181/- रुपये फ्रीज कराये गये ।

पुलिस टीमः-

1- उ0नि0 सुखपाल सिंह – थानाध्यक्ष घनसाली टि0ग0
2- उ0नि0 ओमकान्त भूषण- साईबर सैल टिहरी गढ़वाल
3-उ0नि0 कमल कुमार – विवेचक थाना घनसाली
4- उ0नि0 लखपत सिंह बुटोला – प्रभारी सीआईयू टि0ग0
5-कानि0 181 ना0पु0 अजयवीर सिंह – साईबर सैल टि0ग0
6-कानि0 103 स0पु0 राहुल सरग्वाण- साईबर सैल टि0ग0
7- कानि0 सतेन्द्र सिंह – सीआईयू टि0ग0
8- कानि0 अरविन्द रावत – सीआईयू टि0ग0
9- कानि0 महेश – सीआईयू टि0ग0
10- म0कानि0 21 ना0पु0 सुखमीत कौर – थाना मुनिकीरेती

Related posts

इस प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार का निधन । मुंबई के एक हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ।

khabargangakinareki

Abhay Deol और Manish Malhotra ने Nainital में ‘Bain Tikki’ की शूटिंग की, स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता में डूब गए।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित बीज बम अभियान सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत।

khabargangakinareki

Leave a Comment