Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडनैनीतालविशेष कवर

ब्रेकिंग:-डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक की 92 वीं वार्षिक बैठक हुई आयोजित।

डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक की 92 वीं वार्षिक बैठक हुई आयोजित।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक की 92 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का महाराजा अग्रसेन भवन में अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत तथा अध्यक्ष नैनीताल डिस्ट्रिक बैंक राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा वर्चुवल माध्यम से वार्षिक निकाय बैठक को सम्बोधित किया।
उन्होंने वार्षिक निकाय के सफल आयोजन हेतु बैंक अध्यक्ष एवं प्रबंधक समिति सदस्यों को बधाईयां एवं शुभकामनायें दी।
बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे कहा कि नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक कृषि ऋण के अतिरिक्त समितियों से सम्बद्ध सदस्यों एवं ग्राहकों के सामजिक एवं आर्थिक विकास मे हमारा बैंक अहम भूमिका अदा करता रहा है ।

अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक की भाँति यह बैंक भी आधुनिक ग्राहक सेवा, आरटीजीएस, एनईएफटी, डीबीटीएल तथा आईएमपीएस के साथ ही व्यापारियों हेतु पीओएस मशीन,ए टी एम , माइक्रो एटीएम , रुपे के सी सी कार्ड , आदि की सुविधाओं से युक्त है । बैंक की कार्यशील पूँजी बढ़कर 1582.84 करोड़ रुपए हो गयी है ।

वर्ष 2021-22 मे बैंक का कुल लाभ 627.43 लाख रूपये रहा , बैंक के कुल निक्षेप 1242.42 करोड़ रूपये , जबकि प्रबंधकीय व्यय कार्यशील पूजी का मात्र 1.95: रहा,वर्तमान मे बैंक मैदान क्षेत्रों एवं सुदूरवर्ती पर्वतीय अंचल मे अपनी 37 शाखाओं एवं 53 प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि , सहायक कृषि कलापों , फ्लोरीकल्चर , विभिन्न शासकीय योजनाओं , कृषि ऋण व अन्य व्यवसाय विविधीकृत ऋण का वितरण कर रहा है , बैंक द्वारा खरीफ 2021 मे 12875 सदस्यों का आलू फसल का क्लेम 234.76 लाख रूपये प्राप्त हुआ, 51 सहकारी समितियों मे 69 ग्रामीण बचत केन्द्र संचालित है जिनके माध्यम से वर्ष मे 97.11 करोड़ रूपये निक्षेप एकत्र किया गया ।

वर्तमान मे बैंक पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत कृषकों को 1.00 लाख रूपये तक के अल्पकालीन 3.00 लाख रूपये मध्यकालीन ऋण एवं महिला समूहों को ऋण 5.00 लाख रूपये तक का ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध किया जा रहा है ।

वर्ष 2021-22 मे बैंक का एन पी ए मात्र 6.89 प्रतिशत रहा । वर्ष 2021-22 मे बैंक का निक्षेप 124241.74 लाख रूपये बैंक का लगा ऋण 49402.97 लाख रूपये, बैंक अंश पूंजी 1151.52 लाख, कार्यशील पूंजी 158283.90 लाख, कुल सकल लाभ 627.43 रहा।
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा वर्ष 2021-22 मे पतलोट, बिंदु खत्ता, काठगोदाम, एवं चकलवा मे नई शाखाएं खोली ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ हो सके,बैंक के सचिव महाप्रबंधक पी सी दुम्का जी ने 92वा वार्षिक प्रतिवेदन व वर्ष का लेखा जोखा एवं ए जी एम का एजेंडा प्रस्तुत किया ।

बैंक सचिव /महाप्रबंधक द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विशाल कंसल, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक संचालक मुकेश शर्मा,राज्य सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राम अवध , बैंक उपाध्यक्ष दीपा नयाल बैंक संचालन सुरेन्द्र बोरा , रवींद्र सिंह रैकुनी, पान सिंह बोरा, गोविन्द सिंह बिष्ट , लीला राम , ममता जोशी , किरन नेगी , उत्तम सिंह जलाल , राजेन्द्र सिंह रावत , पूरन सिंह जलाल , रमेश चंद , एल डी भगत , जिला सहायक निबंधक डा बलवंत सिंह मनराल , बैंक उप महाप्रबंधक संदीप कुमार , टी पी वर्मा , आरती रावत , भावना भट्ट अनुभाग अधिकारी वी के जोशी, संदीप बोरा , दीपक भट्ट, श्रीमती रेखा बिष्ट, डी के टम्टा , दिनेश जोशी , हुक्म सिंह , गौरव गोस्वामी, ललित लोहनी, , संतोष सिंह, के एस सजवाण, पान देव रुवाली , एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ जिला स्तरीय समितियों के अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह पंकज सुयाल , चन्दन सिंह नेगी के साथ सभी बैंक प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक भट्ट द्वारा किया गया ।

Related posts

ब्रेकिंग:- नशे की विरुद्ध टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 8 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ अभियुक्त वाहन सहित गिरफ्त में।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड द्वारा मां गंगा जी के मायके उत्तरकाशी में नमामि गंगे योजना के तहत बने केदारघाट में बृहद गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-स्वास्थ्य मंत्री ने किया ’एम्स ऋषिकेश’ को सम्मानित एबीडीएम योजना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला पुरस्कार।

khabargangakinareki

Leave a Comment