Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिक

ब्रेकिंग:- कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, राकेश राणा बने फिर से जिलाध्यक्ष।

*राकेश राणा बने टिहरी कांग्रेस के पुनः जिलाध्यक्ष*

नई टिहरी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के,सी वेणुगोपाल के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई जिसमें टिहरी जनपद में वर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश राणा को दोबारा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

वही जिला अध्यक्ष बनने पर राकेश राणा ने कहा कि मैं प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन खडके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा जी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एवं प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास कर दोबारा यह जिम्मेदारी दी।।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी शिद्दत के साथ पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ वर्तमान परिवेश में जो राजनेतिक चुनौतियां है उनका मुकाबला कर लोकतंत्र को बचाने की लिए लड़ाई मे एक जिम्मेदार ध्वजवाहक होने के नाते पूरी ईमानदारी के साथ उसको लडूंगा और टिहरी जनपद में विपक्ष की भूमिका को मजबूती के साथ निभाने का प्रयास करूँगा

राकेश राणा के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रताप नगर विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह नेगी प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला नरेंद्र राणा शांति प्रसाद भट्ट याकूब सिद्दीकी नरेंद्र चंद रमोला सोबन सिंह नेगी सूरज राणा साहब सिंह सजवान देवेंद्र नौडीयाल कुलदीप सिंह पवार एडवोकेट आनंद सिंह बेलवाल सोहन सिंह रावत जयवीर सिंह रावत गीताराम गैरोला महावीर प्रसाद उनियाल ,ज्योति प्रसाद भट्ट सबबल सिंह राणा मुरारीलाल खंडवाल विजयलक्ष्मी थलवाल,दर्शनी रावत आशा रावत लक्ष्मी रावत ममता उनियाल सुमेरी बिष्ट ,संदीप कुमार भरत बुटोला लक्ष्मी प्रसाद जोशी नवीन सेमवाल कपिल जोशी शक्ति प्रसाद जोशी जोत सिंह रावत अखिलेश उनियाल बर्फ चंद रमोला मान सिंह रौतेला दर्शन लाल नौटियाल दीपचंद सजवान, अनीता रावत मीना पुंडीर ,रीता रावत मूर्तजा कुलदीप सिंह बिष्ट मुकेश बिष्ट अटल सिंह जलधारी ैप्टन गब्बर सिंह नेगी विजयपाल रावत पुरुषोत्तम तलवार रोशन नौटियाल प्रशांत जोशी रामलाल जसवीर नेगी गंभीर सिंह नेगी पूरब सिंह पवार सुरेंद्र सिंह रावत श्रीपाल पवार आनंद ब्याश, निहाल सिंह नेगी आदि ने राकेश राणा के पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्री राकेश राणा को पुनः जिम्मेदारी देने पर कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। साथ ही कांग्रेस जनों ने मिष्ठान वितरण किया।

Related posts

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने पार्टी मुख्यालय में दिवंगत BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- बस हादसे के शिकार घायलों एवं मृतको की सूची हुई जारी, यहां देखे सभी नाम।

khabargangakinareki

विधान सभा अध्यक्ष, उत्तराखण्ड श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण पहुँची कंडीसौड़ /छाम (नागराज मंदिर प्रांगण ग्राम सभा जसपुर साणो ढरोगी) टिहरी गढ़वाल , अखिल भारतीय खण्डूड़ी दीवान महासभा में किया प्रतिभाग।

khabargangakinareki

Leave a Comment