Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-उत्तरकाशी में यहां हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत एक घायल।

चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटना दो की मौत एक घायल।

उत्तरकाशी के धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हैं।
SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना

उक्त वाहन (सेलेरियो कार) लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। 01 घायल व्यक्ति को 108 एम्युलेन्स के माध्यम chc चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा हैं। उक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं।

वाहन में तीन लोग सवार होने की सूचना।
मृतक का विवरण-
1- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

घायल का विवरण-
1- श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

Related posts

DC vs RR: संजू समसन ‘सिक्सर किंग’ बने, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को भी कैसे छोड़ा पीछे

khabar1239

चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को यात्रा मार्गों पर ना हो कोई दिक्कत न इसको लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल लगातार कर रहे मॉनिटरिंग।

Uttarakhand Land ownership in limbo: 10 जिला मजिस्ट्रेटों ने रिपोर्ट में देरी की, Cabinet उप-समिति ने Uttarakhand में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया

khabargangakinareki

Leave a Comment