Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधटिहरी गढ़वाल

बड़ी खबर:- टिहरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे सहित एक तस्कर गिरफ्त

अवैध शराब को लेकर टिहरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे सहित एक तस्कर गिरफ्तार।

टिहरी पुलिस द्वारा श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 29.01.2022 की देर रात्रि थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एस0ओ0जी0), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई ।
पुलिस टीम द्वारा वाहन के अभियुक्त चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई।

दिनांक 08.01.2022 से लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

नाम पता अभियुक्त

मनोज पंत उर्फ़ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 1 ढालवाला निकट पानी की टंकी थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल।

*बरामदगी*

*115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM ( 25 पेटी बोतल, 45 पेटी हाफ व 45 पेटी पव्वे) कीमत लगभग ₹ 8,28,000/-*

पुलिस टीम

1:-निरीक्षक प्रदीप पंत (प्रभारी, थाना नरेंद्रनगर)
2:-निरीक्षक देवराज शर्मा (एस0ओ0जी)
2:-उप-निरीक्षक लखपत बुटोला (एस0ओ0जी0)
3:-उप-निरीक्षक मोहन सिंह नेगी (थाना नरेन्द्रनगर)
4:-हे0का0(प्रो0) योगेंद्र सिंह चौहान (एस0ओ0जी0)
4:-कां0 उबेदउल्लाह (एस0ओ0जी0)
5:-कां0 राकेश (एस0ओ0जी0)
5:-कां0राजेंद्र (थाना नरेन्द्रनगर)।

Related posts

ब्रेकिंग:-शीशम झाड़ी मैं श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन के चतुर्थ दिवस पर कृष्ण जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।

khabargangakinareki

उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल ने शुक्रवार को यहां क्लेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय निराश्रित गोवंश समिति की ली बैठक।

khabargangakinareki

आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा किया गया इस थाना और चौकी का औचक निरीक्षण ।डायल सेवा 112 के संबंध में दिए गए सख्त निर्देश।

khabargangakinareki

Leave a Comment