स्थान।नैनीताल।
सरकार द्वारा जो योजनाऐं चलाई जा रही उसका लाभ
आम जनमानस को मिलना चाहिए। सरिता आर्या
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना भीमताल के द्वारा नैनीताल के प्राथमिक विद्यालय में वृहत स्तर पर पोषण कार्यक्रम का सुभारंभ नैनीताल की विधायक श्रीमती सरिता आर्या द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में अथिति चेयरमैन नैनीताल सचिन नेगी भी उपस्थित थे ।
विधायक सरिता आर्या ने कहा सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ आम जनमानस को मिले।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों के कार्य की सराहना की,उन्होंने कहा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हर जगह चल रहा है।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
कार्यक्रम डॉक्टर रेनू महतोलिया बाल विकास परियोजना सुनहरे 1000 दिन की विस्तृत व्याख्या की।
डॉक्टर चंद्रा रावत बीडी पांडे हॉस्पिटल द्वारा एनीमिया के ऊपर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में 29 गर्भवती महिलाओ को पोषण टोकरी,10 कुपोषित बच्चों को स्वच्छता पोटली, 9 अन्नप्राशन, 7 महालक्ष्मी किट वितरित कर आयोजन किया गया।
आगनबाड़ी कत्रियो प्रीती जोशी, पूर्णिमा, तुलसी, गीता आर्या, दीपा, नाजिया, अनिता , ममता , हेमा बिष्ट, माया, लक्ष्मी, हुस्न बनो द्वारा पोषण पर नुक्कड़ नाटक, पोषण गीत गोदभराई गीत कार्यक्रम किया गया।
इसके अतिरिक्त व्यंजन प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका ममता साह, सुपरवाइजर कविता रिमझियाल, कमला बिष्ट, नगर पालिका परिषद सभासद पुष्कर बोरा, समेत दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्तिया व साहिका मौजूद रहे।