Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारियों की समस्याओं के संबंध में समिति के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक।

गुरुवार को अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारियों की समस्याओं के संबंध में समिति के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति उत्तराखण्ड टिहरी गढ़वाल के पदाधिकारियों द्वारा 06 सूत्रीय मांगे रखी गई।

जनपद मुख्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक निर्माण तथा नई टिहरी चौराहे पर नगर पालिका परिषद् द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हीरा सिंह चौहान के स्मारक का निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर अपर जिलाधिकारी द्वारा ईओ नगरपालिका नई टिहरी को विभागीय नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सालयों, सड़कों, पार्कों एवं अन्य राजकीय संस्थाओं का नामकरण जिले के स्वतंत्रतां संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव के आस-पास के स्थानों पर ही उनके नाम से संस्थाओं का नाम रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

नई टिहरी में स्थित देवीधार पिकनिक स्पाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिकनिक स्पॉट देवीधार रखने को लेकर वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों को पूर्व में भी आमंत्रित किया जाता रहा और सभी अधिकारियों को भविष्य में भी इस बात का ध्यान में रखने की बात कही गई।

इसके साथ ही समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची पुनरीक्षित करने तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवारों को उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नई टिहरी योगेश कुमार, एसडीओ वन विभाग राखी जुयाल, ईओ नगरपालिका परिषद् नई टिहरी एच.एस. रोतेला, ईडीएम हरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति टिहरी प्रीति सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी समिति के पदाधिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

यात्रा: 6 दिन मे 11 यात्रियों की मौत, लाखों यात्री कर चुके दर्शन…

cradmin

Uttarakhand Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami के अध्यक्षता में, उद्योग, राजस्व, वित्त, गृह विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा की जा सकती है।

khabargangakinareki

Operation Silkyara: सुरंग में एडवांस ड्रोन ने artificial intelligence से दिखाई राह, बताए अंदर के हालात

khabargangakinareki

Leave a Comment