Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्याें, बजट आदि को लेकर संबंधित विभागों की साथ समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को देर सांय जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक ली गई।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्याें, बजट आदि को लेकर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय बनाने, जहां अधिक आवाजाही हो वहां एक हाईटेक चिकित्सा केंद्र बनाने, छोटी आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने, हर ब्लॉक के सुदूर क्षेत्रों में एक एक स्मार्ट विलेज में कंप्यूटर सुविधा के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

इसके साथ ही स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, चिकित्सा केंद्र के अन्य प्रस्ताव यदि हों, तो उपलब्ध कराने को कहा गया।

हर ब्लॉक में एक एक लाइब्रेरी बनाए जाने, क्षेत्रों में हैंडपंप लगाए जाने, चिकित्सा केंद्रों में स्वास्थ्य उपकरण, पुलिया निर्माण, सुरक्षा दीवार आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा ऐसे स्कूल जो निर्वाचन हेतु पोलिंग स्टेटेशन बनाए गए हैं और जिनमें कार्य किए जाने हैं, उनके एस्टीमेट उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु जनता अनावश्यक इधर उधर न भटके इसके लिए प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही जिन कार्यों का तृतीय पक्ष निरीक्षण किया जाना है उनका तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जिन कार्याें की तृतीय पक्ष निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें द्वितीय किश्त की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये गये।

जल संस्थान को निर्देश दिए गए कि जहां पर हैंडपंप लगाए जा रहे हैं, वहां पर शोक पिट अवश्य बनायें।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, खनन अधिकारी अमित गौरव, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीपीओ शोहेब हुसैन, डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, जल संस्थान टिहरी प्रशान्त भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग नई टिहरी योगेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

Christmas rush: Ghaziabad, Meerut, Haryana, Punjab, Maharashtra, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh जैसे राज्यों से पर्यटक Uttarakhand आते

khabargangakinareki

वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि की गई आंवटित।

khabargangakinareki

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा भिलंगना जनपद टिहरी गढ़वाल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल की अध्यक्षता में बी आर सी भिलंगना में आयोजित हुई।

khabargangakinareki

Leave a Comment