Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेश विदेश की खबरदेहरादूननैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

मेधावी छात्रों हेतु JEE main and JEE advanced की एक वर्ष की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करने के लिए सुपर थर्टी Railtel akansha सुपर थर्टी के द्वारा रविवार को घनसाली में छात्रों के चयन हेतु एक लिखित परीक्षा का आयोजन ।

विकास खंड भिलगना में अध्ययनरत
कक्षा 12(P.C.M-ग्रुप) के मेधावी छात्रों हेतु JEE main and JEE advanced की एक वर्ष की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करने के लिए सुपर थर्टी Railtel akansha सुपर थर्टी देहरादून के द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर घनसाली में छात्रों के चयन हेतु एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया ।
प्राथमिक शिक्षक संघ भिलगना के अध्यक्ष महावीर धनियाल के द्वारा देहरादून सी०एस०आर०एल० से संचालित reailtel Akansha super thirty देहरादून के प्रोजेक्ट मैनेजर से विकास खंड भिलगना के छात्रों के सुनहरे भविष्य निर्माण हेतु उक्त परीक्षा को घनसाली में आयोजित करने का विशेष आग्रह किया  तथा निरंतर संपर्क बनाकर उक्त परीक्षा का आयोजन करवाया गया।

Railtel akansha सुपर थर्टी देहरादून द्वारा विगत वर्षो से अब तक कई छात्रों को एक वर्षीय नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान कर आई ०आई ०टी० (IIT) एन०आई०टी०(NIT) तथा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु नि:शुल्क एक वर्षीय आवासीय कोचिंग प्रदान कर छात्रों की सफलता और सुनहरे भविष्य के निर्माण में समाज सेवा के रूप में हाथ बढ़ाते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है

 

कक्षा 12 उत्तीर्ण के पश्चात इस परीक्षा में सफल छात्रों को एक वर्ष की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग हेतु बुलाया जाएगा। परीक्षा में विकास खंड भिलगना के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में राजकीय इंटर कालेज किरेथ केमर,राजकीय इंटर कालेज केमरा ,,राजकीय इंटर कालेज कुमशिला, हिमालयन पब्लिक इंग्लिश सकूल घनसाली, ,,अजय भट्ट इंटर कालेज चमियाला, व बालिका इंटर कॉलेज घनसाली एवं अन्य विद्यालयों में अनेक ,,,छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस परीक्षा को संपन्न करने,जल पान एवं स्वागत सम्मान तथा बैठक व्यवस्था छात्र पंजीकरण गुगल फार्म तैयार करने आदि में विशेष सहयोग अंबेकडर जन विकास समिति घनसाली का रहा,,,
छात्रों को परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु  सुमेर सिंह केंतूरा खंड शिक्षा अधिकारी भिलगना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समस्त न्याय पंचायत समन्वयक विकास खंड भिलगना ने उक्त परीक्षा की सूचना अपनी अपनी न्याय पंचायत में प्रेषित कर सहयोग किया गया,,,

समाज हित के इस महत्वपूर्ण प्रयास में श्री चंद्रवीर सिंह नेगी अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल का अपेक्षित सहयोग रहा।

इस अवसर पर हिमालयन कन्या जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक श्री देवी लाल शाह एवं अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा सुपर थर्टी के प्रोजेक्ट मैनेजर का शाल भेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान और स्वागत किया गया तथा संजय गुसाई,, उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ भिलगना तथा कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी भिलगना,के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागी छात्रों को लेखनी पेन भेंट कर प्रोत्साहित किया गया,,
परीक्षा से पूर्व छात्रों एवं उपस्थित महानभावों के मध्य सेमिनार में महावीर धनियाल अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भिलगना के द्वारा छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा की दी,,,,,तथा प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गोविंद सिंह कनवाल द्वारा छात्रों को JEE main and, JEE advanced के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई।

इस अवसर पर श्री संजय गुसाई श्री शौकीन आर्य,, अध्यक्ष अंबेडकर जन विकास समिति,श्री बोबे श्रीयाल सचिव AJVS तथा विनोद शाह महासचिव इंद्रमणि मबडोनी कला मंच एवं साहित्य मंच घनसाली ,
श्री बेली राम कन्सवाल ख्याति लब्ध जन कवि एवं संयोजक इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली ,,तथा संतोष मीडिया प्रभारी द्वारा छात्रों को प्रेरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया एवं सभी वक्ताओं श्री महावीर धनियाल के शैक्षिक सु चिंतन को सराहना की गई ।

Related posts

राहुल गांधी के बयान पर भड़की BJP, दिग्विजय सिंह बोले- बीजेपी ने Modi ji को ‘पनौती’ क्यों मान लिया?

khabargangakinareki

मुस्कुराहट बांटकर मासूम बच्चों को किया चिकित्सकों ने सम्मानित एम्स ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग में आयोजित हुआ कार्यक्रम इन बच्चों के दिल की जन्मजात बीमारियों का हो चुका है एम्स में सफल इलाज ।

khabargangakinareki

अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय NCORD (नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर) समिति की ली बैठक।

khabargangakinareki

Leave a Comment