Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराजनीतिकविशेष कवर

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय पिनस्वाड* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में  दिनांक 09 नवम्बर 2023 को *भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय पिनस्वाड* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर छात्राओं/ विद्यालय कर्मियों सहित लगभग 85 व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी।

खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।
प्रभारी प्रधानाचार्य श्री विकास रोशन द्वारा भी सभी छात्र छात्राओ और उपस्थित कार्मिकों को संबोधित किया गया।

 

Related posts

Haridwar: संत समाज ने सांस्कृतिक शहर से सांस्कृतिक व्यक्ति को ही Lok Sabha में सांसद बनाने की मांग उठाई, Mahant Baba Balaknath को Rajasthan का कमांड

khabargangakinareki

Dehradun: High Court के आदेश के खिलाफ, सरकार Supreme Court में हॉर्टिकल्चर विभाग के करोड़ों के घोटाले में CBI जांच के लिए चुनौती देगी

khabargangakinareki

बिग ब्रेकिंग:-यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिज्लवांण एवं उनके 150 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

khabargangakinareki

Leave a Comment