Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवरस्टोरी

यहां पुलिस की तत्प्रता के चलते बची 10 लोगों की जिंदगी ।यात्रियों ने दिल से दिया पुलिस प्रशासन को धन्यवाद।

स्थान । नैनीताल।

पुलिस की तत्प्रता के चलते बची 10 लोगों की जिंदगी ।यात्रियों ने दिल से दिया पुलिस प्रशासन को धन्यवाद।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है जिसके चलते जनपद नैनीताल के शेरनाला में भयकंर पानी एकाएक बढ़ गया ।
जिसके चलते 10 लोग
एक वाहन से यात्रा कर रहे थे अचानक पानी का बहाव इतना तेज हो गया वह लोग वाहन समेत पलट गए । आनन फानन में पुलिस टीम ने विना देरी किये रेस्क्यू अभियान चलाकर सबको सुरक्षित निकाल दिया । तो यात्रियों ने पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया।
इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने रेस्क्यू टीम की तत्परता, साहस की सराहना की

यहाँ बता दें दिनांक 20जुलाई की देर रात्रि लगभग 12:30 बजे शेरनाला में अचानक अत्यधिक जलभराव होने के कारण स्कार्पियो वाहन संख्या UK18 F 2000* तेज बहाव में बहकर पलट गया। वाहन में 10 व्यक्ति सवार* थे जो गंभीर संकट में फंस गए।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सूझबूझ के चलते सभी 10 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम

अमन कश्यप
चालक राहुल कश्यप
टीटू दिवाकर
मनीष लोधी
रमेश चन्द्र
. चन्द्र सैन
अंकित कटियार
करन लोधी
रोहित कश्यप
अभिमन्यु
सभी निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

घटना का विवरण
सवार यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुँचे तो नाले पर हल्का पानी बह रहा था। जैसे ही वाहन ने नाला पार करने का प्रयास किया, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।

पुलिस आई तो जान में जान आई, रेस्क्यू टीम को यात्रियों ने कहा ‘रियल हीरो’

साहस और सेवा का उदाहरण बनी पुलिस टीम
तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू टीम
थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी
हे0का0 जगदीश सिंह
का0 अकुंश चन्याल,
का0 मो0 नाजिर,
चालक दिनेश लाल
हो0गा0 दिनेश सिंह

परिजनों को फोन द्वारा तत्काल सूचित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा पुलिस टीम की तत्परता, साहस एवं समर्पण भावना की सराहना की गई। उन्होंने आमजनमानस से निवेदन किया है

बरसात का मौसम है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

नदी-नालों से दूर रहें, बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, देर रात अनावश्यक यात्रा से बचें।
आपका जीवन अनमोल है

Related posts

यहां के रेजिडेंस डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार की देर शाम समाप्त की हड़ताल । लम्बी वार्ता के बाद अस्पताल प्रशासन से ऐसी बनी सहमति।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कावड़िए लौटे शिवालय, गौलापार लोकेश्वर महादेव में किया जलाभिषेक

khabargangakinareki

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिहरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्रसंघ समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत।

khabargangakinareki

Leave a Comment