Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

कांवड़ यात्रा के दूसरे सप्ताह समस्त व्यवस्थाओं पर प्रशासन की पैनी नजर।‘‘ ‘‘56 कैमरे और 02 ड्रोन की मदद से यात्रा मार्गों की निगरानी।‘

‘‘कांवड़ यात्रा के दूसरे सप्ताह समस्त व्यवस्थाओं पर प्रशासन की पैनी नजर।‘‘

‘‘56 कैमरे और 02 ड्रोन की मदद से यात्रा मार्गों की निगरानी।‘‘

11 जुलाई, 2025 से शुरू हुई सावन मास की कांवड़ यात्रा के दूसरे चरण में कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने यात्रा रूट पर चैकसी बढ़ा दी है।

21 जुलाई से शुरू हो रही डाक कांवड़ियों की यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है तथा एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा लगातार यात्रा रूट पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत शिव भक्तों की सुगम यात्रा हेतु जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। गंगोत्री और नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों पर पहली नजर रखी जा रही है।

इसके साथ ही यात्रा को सुव्यवस्थित संचालित करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह कैनोपी के माध्यम से कावड़ की भीड़ को भी कंट्रोल किया जा रहा है।

इसके साथ ही वायरलेस कंट्रोल रूम में लगे 56 कैमरे और 02 ड्रोन की मदद से कावड़ यात्रा मार्गों तथा गंगा नदी के सभी घाटों पर पैनी नजर रखकर निगरानी की जा रही है।

उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार खुशहाल सिंह पांगती ने बताया कि पुलिस विभाग के 56 कैमरे और दो ड्रोन के साथ ही नगरपालिका के 50 कैमरे भी यात्रा रूट पर एक्टिव है।

वहीं उन्होंने बताया कावड़ यात्रा के पहले हफ्ते को देखते हुए दूसरे हफ्ते में अधिक संख्या में कावड़ियों के पहुंचने की संभावना है।

चंद्रभागा पुल से भद्रकाली तिराहे होते हुए पी.डब्लू.डी. तिराहा, राम झूला और जानकी सेतु में जगह-जगह लगी पुलिस कैनोपी, कैमरे और साउंड अलर्ट के माध्यम से पुलिस प्रशासन मित्रता सेवा का भाव पैदल कांवड़ियों के प्रति प्रदर्शित कर रही है। इससे सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालन के साथ ही पैदल कांवड़ियों को ऋषिकेश स्थित घाटों में पहुंचने में आसानी हो रही है तथा यात्रा मार्गों पर शांत व भक्ति स्वरूप यात्रा संचालित हो रही है।

 

Related posts

पचास प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर ‘बूथ जागरूकता समूहों‘ के माध्यम से किया जा रहा है मतदान हेतु जागरूक।‘‘

khabargangakinareki

इस वीरान से पड़े जिला पुस्तकालय में लोटने लगी रौनक। सीएम धामी भी कर चुके हैं लाइब्रेरी का निरीक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जोखिम न्यूनीकरण एवं क्षमता विकास विषयक कार्यशाला का आयोजन मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के वर्चुवल गरिमामय उपस्थिति में।

khabargangakinareki

Leave a Comment