Khabar Ganga Kinare Ki
उत्तराखंडदेहरादून

Harish Rawat: Adani और Ambani जैसे बड़े उद्यमियों के Dehradun आने पर कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने का आदान-प्रदान।

Harish Rawat: Adani और Ambani जैसे बड़े उद्यमियों के Dehradun आने पर कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने का आदान-प्रदान।

Dehradun News: CM Harish Rawat ने कहा कि जब Adani, Ambani जैसे बड़े लखपति Dehradun आ रहे हैं इन्वेस्टर्स समिट के लिए, Congress किसानों की आवाज़ को सत्ता में लेकर जाना चाहेगी। Uttarakhand के किसानों की स्थिति बहुत दुर्दशा में है।

पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat ने बुधवार को Gandhi Park में Mahatma Gandhi की मूर्ति के सामने स्थित एक धरने पर बैठकर किसानों के समर्थन मूल्य की घोषणा की मांग की है। इस दौरान, सभी Congress नेताओं के साथ किसान भी मौजूद थे।

Harish Rawat ने कहा कि जब Adani, Ambani जैसे बड़े लखपति इन्वेस्टर्स समिट के लिए Dehradun आ रहे हैं, तो Congress किसानों की आवाज़ को सत्ता में लेकर जाना चाहेगी। Uttarakhand के किसान बहुत दुर्दशा में हैं।

गन्ने के समर्थन मूल्य का ऐलान नहीं किया गया था, मिली मुआवजा बहुत कम थी, इकबालपुर शुगर मिल के ऋण नहीं चुकाए गए थे। एक ओर बड़े लखपतियों और लखपतियों की शान होगी, वहीं दूसरी ओर Dehradun की घाटियों में किसानों की कड़ी सुनाई जाएगी।

Related posts

Uttarakhand ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयारी में, इंटरनेट सेवा Dehradun में बंद रहेगी; प्रधानमंत्री Modi और गृहमंत्री Shah का संबोधन

khabargangakinareki

यातायात पुलिस ने की स्कूली वाहनों की चैकिंग,बच्चों की सेफ्टी के लिये दी जरुरी हिदायतें।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-अपनी मांगों को लेकर घनसाली ठेकेदार संघ का धरना चौथे दिन भी जारी

khabargangakinareki

Leave a Comment