Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

नवनर्मित कार्यालय भवन कण्डीसौड़ के प्रांगण में बहुउद्‌देशीय शिविर व पूर्व प्रमुख थौलधार का सम्मान कार्यकम का आयोजन किया गया ।

कण्डीसौड दिनांक 03 जनवरी, 2024
आज बुद्धवार को विकास खण्ड थौलधार के नवनर्मित कार्यालय भवन कण्डीसौड़ के
प्रांगण में बहुउद्‌देशीय शिविर व पूर्व प्रमुख थौलधार का सम्मान कार्यकम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार व विधायक प्रतापनगर उपस्थित रहे ।

बहुउद्देशीय शिविर में तीन दर्जन के लगभग शिकायते / मांग पत्र प्राप्त हुये ।

वहीं इस अवसर पर प्राप्त मांग पत्र व शिकयत पत्रो को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा की सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक तक बिकास परक योजना पंहुचे जिसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शिविर में आयी जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को तय समय पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, मत्स्य, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, पशुपालन सहित विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी देने के साथ ही सब्सिडी पर कृषि यंत्र, बीज व दवा वितरण किये गये ।
बहुउद्देशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व प्रमुख थौलधार जोत सिंह बिष्ट, खेम सिंह चौहान, बबीता शाह, राजनी सजवाण, मा. मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत, डीईओ बेसिक वीके ढौन्डियाल, खण्ड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल, तहसीलदार केएस महन्त, ईई एमआई बृजेश गुप्ता, एलडीएम मनीष मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-उत्तरकाशी स्थापना दिवस पर आयोजित मेले के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण।

khabargangakinareki

वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि की गई आंवटित।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश में यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुर्दा प्रत्यारोपण, अंगदान को बढ़ावा देने के लिए रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment