Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरनैनीतालमनोरंजनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में 1049वां सेवा शिविर दिव्यांग कल्याण समिति के कार्यालय में किया गया आयोजित ।

संस्थापक राजेंद्र नेगी को दी श्रद्धांजलि।
दिव्यांग कल्याण समिति के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में योगदान दिया जायेगा। मोहन सिंह बंगयाल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में आज 1049,वा सेवा शिविर दिव्यांग कल्याण समिति के कार्यालय में आयोजित किया गया।

समारोह में संस्थापक राजेंद्र सिंह नेगी अंकल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती धनी नेगी ने की।
शिविर में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक मोहन सिंह बंगयाल व विशिष्ट अतिथि कृष्ण सिंह नगनियाल ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।
संस्था के फाउंडर सदस्य नवीन चंद्र वर्मा ने क्रिया कलापो पर प्रकश डाला गया मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवाभाव व बिना राजकीय सहायता से चलने वाले शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा कर भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा शिविर आयोजित कर यथासंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया ।

शिविर में लगभग 120 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए संस्था के प्रेरणास्रोत शेखर भट्ट ने सब लाभार्थियों का मनोबल ऊंचा किया शिविर में संस्था के संरक्षक मोहन सिंह बोरा उपाध्यक्ष पनज पाण्डेय जीवन चांद पंतोला नंदन प्रसाद टम्टा संजय सिजवाली सुरेंद्र रावत दीप नेगी चेतन नेगी सागर समायोजित किया गया सेवा कैंप सफल बनाने में नीलिमा कांडपाल , ममता जोशी, पूनम कर्नाटक,सुनम नेगी ,सरस्वती आर्या , मंजू ,गौरा ,सरिता रावत ज्योति ,सपना पांडेय, का योगदान रहा। संचालन समिति सचिव ममता जोशी ने किया।

Related posts

तीन अलग-अलग प्रकरणों में यहां पुलिस द्वारा की गयी शराब की बरामदगी* *शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी किया गया सीज।

khabargangakinareki

Uttarakhand चुनाव आयोग 30 जून तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव कर्तव्यों और तबादलों से छूट देने की

khabargangakinareki

Tunnel Rescue: pipes के जरिए एस्केप tunnel से ऐसे बाहर निकाले जाएंगे श्रमिक, तस्वीरों में देखें कैसी है तैयारी

khabargangakinareki

Leave a Comment